हाल ही में एक इवेंट के दौरान एक्ट्रेस दिशा पटानी ने कहा कि मैं सलमान खान के साथ एक फिल्म में काम करके बहुत उत्साहित हूं। हम सब भारत के लिए बहुत मेहनत कर रहे हैं। सलमान खान के बारे में बात करते हुए दिशा ने कहा, सलमान अच्छे एक्टर तो हैं ही.. साथ ही एक बहुत अच्छे इंसान भी हैं। हमने कई सीन साथ में शूट किये हैं।
बता दें, अली अब्बास जफर के निर्देशन में बन रही इस फिल्म के दो शेड्यूल की शूटिंग पूरी हो चुकी है। अब अबु ढ़ाबी में फिल्म के कुछ धमाकेदार एक्शन सीन्स को शूट किया जाएगा। भारत में सलमान खान, कैटरीना कैफ, दिशा पटानी, तबू, जैकी श्राफ, सुनील ग्रोवर अहम किरदारों में दिखेंगे। भारत 2019 में ईद के मौके पर रिलीज होगी।