बॉलिवुड के ‘सुल्तान’ सलमान खान की अगली फिल्म ‘भारत’ की शूटिंग अब जल्द ही पूरी होने वाली है। फिल्म की शूटिंग अब अपने अंतिम चरण में है, जिसके लिए सलमान आज पंजाब के लिए रवाना भी हो गए हैं। अपने फाइनल शेड्यूल के लिए पंजाब जा रहे सलमान आज एयरपोर्ट पर नजर आए, जहां उन्होंने पर्पल टी-शर्ट और जींस पहन रखी थी।अली अब्बास जफर के निर्देशन में बन रही ‘भारत’, एक कोरियाई फिल्म ‘ओड टू माय फादर’ की ऑफिशल रीमेक है।
फिल्म में सलमान और कटरीना पांच अलग लुक में नजर आएंगे। इसमें दोनों को 18 की उम्र से लेकर 60 साल की उम्र तक का सफर तय करते दिखाया जाएगा। सलमान और कटरीना के अलावा ‘भारत’ में तब्बू, दिशा पाटनी, जैकी श्रॉफ और सुनील ग्रोवर भी अहम किरदार निभाते दिखेंगे। रही बात रिलीज की तो सलमान कि ज्यादातर फिल्मों की तरह इसे भी अगले साल ईद के मौके पर ही रिलीज किया जाएगा। बता दें कि पहले इस फिल्म में सलमान के ऑपोज़िट फीमेल लीड प्रियंका चोपड़ा नजर आने वाली थीं, लेकिन उन्होंने शूटिंग शुरू होने के कुछ दिन पहले ही इस फिल्म से अपने हाथ खींच लिए।