केरल में आई भीषण बाढ़ ने सैकड़ों लोगों को मौत के मुंह में धकेल दिया है. पिछले 100 साल की सबसे विनाशकारी आपदा ने सात लाख से ज्यादा लोगों को बेघर कर दिया है. केरल में बाढ का कहर जारी है. अब तक कई लोगों की बाढ़ के चलते मौत हो चुकी है. अभी भी भारी बारिश की आशंका जताई जा रही है. इतना रही नहीं बल्कि इडुक्की, आलप्पुषा, कोट्टायम, एर्नाकुलम, पलक्कड़, मलप्पुरम और कोझिकोड जिलों में रेड अलर्ट भी घोषित किया जा चुका है.
आधे से ज्यादा केरल भीषण बाढ के चलते डूब चुका है. लोगों के घर और रास्तो के कई हिस्से टूटकर बाढ के कारण पानी में बह चुके हैं|ऐसे में केरल के आपदा पीड़ित लोगों से मदद की बाट जोह रहे हैं. कई लोग और संगठन केरल बाढ़ पीड़ितों की अलग-अलग तरह से मदद कर रहे हैं. वहीं अब बैंकों ने भी अपने तरीके से केरल बाढ़ पीड़ितों की मदद की है| दरअसल बैंकों ने ऐलान किया है कि केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए दिए गए डोनेशन पर वह किसी भी तरह का टैक्स नहीं वसूलेगा. यानि अगर आप बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए डोनेशन देने जा रहे हैं तो यह 100 परसेंट टैक्स फ्री होगा. वहीं एयरइंडिया भी केरल में बाढ़ से प्रभावितों के लिए कई तरह की राहत दे रही| ऐसे में बॉलीवुड के सितारे कैसे पीछे रह सकते थे. बॉलीवुड की कई हस्तियां जैसे कि अमिताभ बच्चन , नाना पाटेकर, कमल हासन, अल्लू अर्जुन, जैकलीन फर्नांडिस, अक्षय कुमार, शाहरुख खान, रजनीकांत ,सनी लियॉन और सलमान खान जैसे बड़े अभिनेता शामिल है।
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने बाढ़ से ग्रस्त केरला की मदद के लिए 51 लाख रुपये दान दिए।अमिताभ बच्चन ने 51 लाख रुपए के अलावा अपनी कुछ चीजें भी केरल की मदद के लिए दान में दे दीं। इनमें उनकी पैंट्स, जैकेट्स और शर्ट्स शामिल हैं।वही बॉलीवुड के भाईजान यानि कि सलमान खान हमेशा से ही अपनी दरियादिली के लिए चर्चा का विषय बने रहते हैं। बाढ़ पीड़ित लोगों की मदद करने के लिए इन्होंने काफी बड़ी रकम दान की है। जिस वजह से पूरे देश के लोग इनकी तारीफ कर रहे हैं तो आइए जानते हैं, इन्होंने कुल कितने रुपए डोनेट किए।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि केरल के बाढ़ पीड़ित लोगों को सलमान खान ने 25 लाख रुपए देकर मदद की है।दरअसल, सलमान खान बीइंग ह्यूमन नामक एक एनजीओ चलाते हैं जिससे वह गरीब और पीड़ित लोगों की मदद करते हैं और कैंसर पीड़ित बच्चों की भी मदद करते हैं। इसके अलावा सलमान अपनी इनकम में से लगभग आधा कमाई गरीबों को चैरिटी फंड दे देते हैं। जब से यह खबर मीडिया में आई है कि सलमान ने बाढ़ पीड़ितों के लिए कितने रुपए दान में दी है तब से देशभर के लोग सोशल मीडिया पर इनकी दरियादिली की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
इसके साथ ही सलमान खान ने कुछ दिन पहले ही बाढ़ पीड़ितों के दुख को साझा करने के लिए वो ट्वीटर एकाउंट पर आए और उन्होंने संवेदना जताते हुए लिखा था की , ‘केरल में हुई प्राकृतिक आपदा से अभी तक सदमे में हूं, मेरी संवेदनाएं बाढ़ पीड़ितों के साथ हैं, लेकिन मदद के लिए आगे आए लोगों को देख बहुत खुश हूं।