मुंबई: 2002 के हिट एंड रन मामले में पांच साल की सजा पा चुके अभिनेता सलमान खान की जमानत अर्जी पर बॉम्बे हाईकोर्ट शुक्रवार को फैसला लेगी। हालांकि सूत्रों की मानें तो इस सुनवाई के दौरान सलमान कोर्ट में मौजूद नहीं रहेंगे। सलमान की बीमारी को लेकर उनके वकील ने हाईकोर्ट से अभिनेता को कोर्ट में हाजिर नहीं करने की गुजारिश की है।
मुंबई की सेशंस कोर्ट ने सलमान को हिट एंड रन मामले में दोषी पाते हुए पांच साल की सजा सुनाई थी, पर हाईकोर्ट ने उन्हें दो दिन की अंतरित जमानत दे दी थी। वहीं सूत्रों का कहना है कि बोम्बे हाईकोर्ट से अगर सलमान की जमानत याचिका खारिज हो जाती है तो उनके वकीलों ने सुप्रीम कोर्ट जाने की भी पूरी तैयारी कर रखी है। बताया जा रहा है कि जमानत के लिए सलमान की फिल्मों, उनके आचरण की दलील दी जाएगी।
इधर सलमान की जमानत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में वकील अखिलश चौबे ने अर्जी दाखिल की है। इसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया है। इस पर संभवत: सोमवार को सुनवाई होगी। उन्होंने सलमान के मामले में जल्दबाजी करने का आरोप लगाया।