मुम्बई: सलमान खान को हिट एंड रन केस में मिली सजा पर हाईकोर्ट ने भले ही रोक लगा दी हो, लेकिन अब कानून की तलवार उनके भाई और स्टार अरबाज खान पर लटक सकती है। अरबाज की हाल ही में एक ऎसी तस्वीर सामने आई जिसमें वो बाइक पर सवार है लेकिन हेलमेट नहीं पहना हुआ।
अरबाज द्वारा हेलमेट नहीं पहन कर बाइक की सवारी करने वाली यह तस्वीर एक टीवी चैनल द्वारा ट्वीटर पर पोस्ट की गई है जो वायरल हो चुकी है। इस तस्वीर पर अब तक कई लोगों के कमेंट्स आ चुके हैं तथा कई बार रीट्वीट भी की जा चुकी है। कई लोगों ने तो कमेंट करके यह तक पूछा है कि “हेलमेट कहां है भाई”।
अरबाज खान की बिना हेलमेट लगाए बाइक की सवारी करने वाली इस तस्वीर में उनके साथ एक दोस्त भी है जो बाइक चला रहा है और उसने भी हेलमेट नहीं पहना हुआ। अरबाज बाइक चलाने वाले दोस्त के पीछे बैठे हुए हैं। ट्वीटर पर जारी इस पोस्ट में बताया गया है कि यह तस्वीर उस समय की है जब अरबाज अपने भाई के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट से निकल रहे थे। मुम्बई ट्रैफिक नियमों के अनुसार दुपहिया वाहन की सवारी करते समय चालक और सवारी दोनों को हेलमेट पहनना अनिवार्य है। अब इस तस्वीर के जरिए अरबाज पर कानून क्या कर्रवाई करता है जल्द ही सामने आने आएगा।