लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने पूर्वी लद्द्ाख के गलवान में एल0ए0सी0 पर शहीद हुये वीर सपूतों को अपनी आत्मिक श्रद्धांजलि देते हुये उनके साहस और पराक्रम तथा वीरता को नमन किया है। उन्होने कहा है कि शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा, राष्ट्र रक्षा में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीर शहीदों को देश हमेशा याद रखेगा। उन्होने कहा है कि शोक की घड़ी में सरकार शहीदों के परिवार के साथ है और उनके परिवारों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध करायी जायेगी। श्री मौर्य ने मेरठ निवासी सेना के हवलदार श्री विपुल राय सहित अन्य शहीदों की शहादत को शत्-शत् नमन करते हुये उनके परिवारीजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है।
श्री मौर्य ने कहा है कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत की अखण्डता और सम्प्रभुता के साथ कोई समझौता नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि शहीद जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा। हमें अपने जवानों पर गर्व है कि वे मारते-मारते मरे हैं। भारत शांति चाहता है, लेकिन भारत हर चीज का जवाब देने में भी सक्षम है।