लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर देशवासियों को बधाई देते हुए कहा है कि श्रीकृष्ण ने न्याय पक्ष पर अडिग रहकर अन्याय के विरूद्ध लड़ने का उदाहरण प्रस्तुत किया था। उनका जीवन प्रेरणास्पद है और उनका कर्मयोग का संदेश आज भी प्रासंगिक हैं।
श्री यादव ने कहा कि श्रीकृष्ण के संपूर्ण जीवन में लोकभावना सर्वोपरि थी। उन्होंने गीता के माध्यम से जीवन जीने की कला सिखाई। उनकी सोच, कर्म और व्यक्तित्व में अनोखापन था।