लखनऊ: राजधानी लखनऊ सहित पूरे देश-प्रदेश में आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव का 77वां जन्म दिवस सादगी के साथ मनाया गया। वार्ड और बूथ स्तर तक हर जनपद में जनता के हर वर्ग के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं, विधायकों, साॅसदों ने अपने प्रिय नेता के स्वास्थ्य एवं दीघार्यु होने की प्रार्थना की।
जगह-जगह फल वितरण, अन्न- वस्त्र दान, रक्तदान, 76-76 किलों के लड्डू बांटकर और केक काटकर लोगों ने अपने उत्साह तथा उल्लास का प्रदर्शन किया और अपने नेता के जन्म दिन की खुशी मनाई। चारों तरफ उनके जय-जयकार तथा शुभकामनाओं का दौर दिनभर चलता रहा। मस्जिदो, मंदिर में उनके सुदीर्घ नेतृत्व के लिए दुआएं की गई। इन भव्य आयोजनों से जनता का भरोसा नेताजी के मार्गदर्शन में चल रही समाजवादी सरकार और मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व पर पुख्ता हुआ है।
श्री मुलायम सिंह यादव के जन्म दिन का मुख्य समारोह कल सैफई में हुआ जिसमे विश्वविख्यात संगीतकार श्री ए0आर0 रहमान तथा श्री हरिहरन की संगीत प्रस्तुति आकर्षण केन्द्र में रही। अपने प्रिय नेता के स्वागत में पूरा सैफई ही नहीं दूरदराज के तमाम वीआईपी, वीवीआईपी और साधारणजन भी उमड़ पड़े थे। नेताजी को जन्म दिन की बधाई देनेवालों का तांता जो कल से शुरू हुआ आज भी थमा नही। आज भी सैफई में बड़ी संख्या में किसानों, अल्पसंख्यको, महिलाओं, नौजवानों तथा बच्चों ने भी कतार बांधकर उन्हें जन्म दिन की शुभ कामनाएं दी।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव तथा प्रदेश अध्यक्ष/मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने अपरान्ह् लखनऊ आकर समाजवादी पार्टी मुख्यालय में अपने प्रशंसको, कार्यकर्ताओं को जन्म दिन मनाने के लिए आभार व्यक्त किया और नौजवानो को बधाई दी।
समाजवादी पार्टी मुख्यालय में आज श्री मुलायम सिंह यादव का 77वां जन्म दिन समारोह पूर्वक मनाया गया। सर्वश्री भगवती सिंह, राजेन्द्र चौधरी,रामगोविन्द चौ धरी, बलवंत सिंह रामूवालिया, एस0आर0एस0यादव, नरेश अग्रवाल, अरविन्द कुमार सिंह गोप, नरेश उत्तम, बुक्कल नवाब तथा पार्टी के अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में केेक काटकर नेताजी को बधाई दी गई। युवा संगठनों के नेता सर्वश्री आनन्द भदौरियां, सुनील यादव, डा0राजपाल कश्यप, डा0 निर्भय पटेल, बृजेश यादव, मो0 एबाद भी अपने तमाम साथियों के साथ मौजूद रहे। इस अवसर पर समाजवादी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के श्री काशी प्रसाद एवं श्री अच्छे लाल सोनी के साथी कलाकारों ने गीत नृत्य और संगीत से सभा बांध दिया। यह कार्यक्रम देर चलता रहा।
आज राजधानी लखनऊ में जगह-जगह समाजवादी साथियों ने नेताजी का जन्म दिन अपने-अपने ढंग से मनाकर उनके दीघार्यु होने की प्रार्थना की। समाजवादी पार्टी के जिला/महानगर कार्यालयों में गोष्ठियों में नेताजी के राजनीतिक सफरनामें पर चर्चा की गई। महानगर अध्यक्ष श्री मुकेश शुक्ल एवं महामंत्री मो0 हनीफ ने केक काटा और फल तथा मिष्ठान्न वितरण किया। अधिवक्ता समाज ने हाईकोर्ट परिसर में शांति के प्रतीक कबूतर उडाएं और 10 हजार पैकेट खाना बांटा। संगठन के अध्यक्ष श्री जगन्नाथ यादव,एड0 तथा नगर अध्यक्ष हाजी मो0 इस्लामुद्दीन के साथ तमाम अधिवक्ता साथियों ने नेताजी के दीघार्यु होने की कामना की। सिख समुदाय के लोगों ने भी नेताजी को जन्म दिन की बधाई दी। अनीता श्रीवास्तव के साथ झलकारी बाई महिला अस्पताल में फल बांटे गए। श्री दुर्गा शिक्षा निकेतन, महाविद्यालय देवरी रूखारा, बख्शी का तालाब में 207 यूनिट रक्तदान हुआ जिसमें प्रबंधक श्री कृष्ण मुरारी, सचिव श्री दिनेश सिंह तथा प्राचार्य दीपक शर्मा सहित कई शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने रक्तदान किया।
टीलेवाली मस्जिद पर इमाम वायसी जी के नेतृत्व में समाजवादी अल्पसंख्यक सभा की ओर से नेताजी के जन्म दिन पर विशेष दुआ की गई। सभा के अध्यक्ष डा0 फिदा हुसैन अंसारी ने अपने तमाम साथियों के साथ नेताजी के दीघार्यु होने की कामना की। जानकीपुरम् में श्री संजीव मिश्र ने लड्डू बंटवाए। डा0 गोविन्द राम द्वारा आलमनगर वार्ड में केक काटा गया।
इलाहाबाद से समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष संजय यादव अपने 200 नौजवान साथियों के साथ साइकिल से सद्भावना संदेश यात्रा पर 18 नवम्बर,2015 से चलकर आज लखनऊ पहुॅचे और नेताजी के जन्म दिन समारोह में शामिल हुए। कानपुर से महानगर महासचिव श्री अम्बर त्रिवेदी के नेतृत्व में एक नौजवान टोली साइकिल यात्रा कर लखनऊ आई। वे अपने साथ 76 किलों की एक माला भी नेताजी के जन्म दिन पर लाए थे।
श्री मुलायम सिंह यादव अपना जन्म दिन मनाने के कभी पक्षधर नहीं रहे हैं लेकिन जिस तरह से उनके मित्र, प्रशंसक और पार्टी कार्यकर्ता उनके प्रति अपना जबर्दस्त उत्साह तथा निष्ठा भाव का प्रदर्शन करते हैं, उससे वे स्वयं अभिभूत हंै। लाखों लोगों के दिलों में वे बसते हैं और सभी का विश्वास है कि नेताजी ही सांप्रदायिक सौहार्द, धर्मनिरपेक्षता तथा समाजवादी मूल्यों को कायम रख सकते हैं और गरीबों, किसानों, नौजवानों, पिछड़ों तथा अल्पसंख्यको के हितों का संरक्षण कर सकते है।
विडंबना है कि समाज का हर वर्ग जब स्वतः स्फूर्त ढंग से अपने प्रिय नेता के लम्बे समय तक नेतृत्व का आकांक्षी है और उसके लिए दुआएं कर रहा है तो विपक्षी इसके प्रति नकारात्मक दुष्प्रचार करने पर तुले है। इसमें राजकोष के दुरूपयोग का आरोप तो पूर्णतया निराधार है क्योंकि ए0रहमान कंसर्ट श्री रणवीर सिंह स्मृति समारोह समिति की ओर से पर्यावरण संरक्षण के लिए किया गया था। वहां लाखों लोग जो उमड़ पड़े वह जनता का प्यार है जो अपने प्रिय नेता के लिए उछाह ले रहा था। विपक्ष को तुच्छ मानसिकता से बचना चाहिए।