लखनऊ: समाजवादी पार्टी के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ की राज्य कार्यकारिणी की बैठक आज पार्टी मुख्यालय, लखनऊ में श्री नरेश उत्तम प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष तथा पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई जिसमें लखनऊ में मंडलीय सम्मेलन की तैयारी पर चर्चा के साथ समाजवादी पार्टी की बूथ कमेटियों और मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में सहयोग की जिम्मेदारी जिलाध्यक्ष और विभिन्न पदाधिकारियों को सौंपी गई।
बैठक में समाजवादी सरकार द्वारा जनहित में किए गए कार्यो के प्रचार प्रसार की योजना पर भी विचार किया गया। इस संबंध में पदाधिकारियों को जिलावार जिम्मेदारी दी गई है। बैठक को सर्वश्री राजेन्द्र चैधरी मंत्री एवं प्रवक्ता, अरविन्द कुमार सिंह गोप प्रदेश महासचिव एवं एस0आर0एस0 यादव, राम आसरे विश्वकर्मा ने भी सम्बोधित किया।
पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के उपस्थित पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेश उत्तम ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी सरकार ने पिछड़ा वर्ग के हित में बहुत काम किए है। किसानों की सिंचाई माफी और लोहिया समग्र ग्राम विकास योजना में पिछड़े वर्ग के लोग बड़ी संख्या में लाभान्वित हुए है। मेघावी छात्रों की सूची में भी पिछड़े वर्ग के तमाम छात्रों के नाम है। मुख्यमंत्री जी ने उन्हें लैपटाप, आर्थिक मदद देकर आगे बढ़ाया है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के 42वें जन्म दिन पर केक काटकर उन्हें जन्म दिन की बधाई दी गई और उनके नेतृत्व में पुनः बहुमत की सरकार बनने की कामना की गई।
बैठक में सर्वश्री रमेश प्रजापति, रघुराज सिंह शाक्य, रामसुन्दर दास निषाद, राम दुलार राजभर, राजपाल कश्यप, सिद्धगोपाल साहू, नानकदीन भुर्जी, कुलदीप वर्मा, मोहर सिंह पाल, श्रीमती कृष्णा दास लोधी, सुरेन्द्र सिंह नायक, श्रीमती लीलावती कुशवाहा, अनीस मंसूरी, फिदा हुसैन अंसारी, श्रीनिवास जोगी, प्रदीप चौधरी, शिवबली विश्वकर्मा, सत्यप्रकाश बघेल, फिरासत हुसैन गामा, आ0डी0 गोस्वामी, राजेश गुप्ता, आनन्द कुमार यादव, हरीश चन्द्र प्रजापति, जयगोपाल सोनी, हाजी हारूल हलवाई, नरेश विश्वकर्मा, संजय सविता विद्यार्थी, जवाहर लाल मौर्य, श्रीमती स्नेहलता निषाद, लालता प्रसाद निषाद, रामललित चैधरी, बाबूराम निषाद, राम प्रसाद सविता, दयाराम प्रजापति, अनूप बारी आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।