देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत से बीजापुर अतिथि गृह में समाजवादी पार्टी उत्तराखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष प्रो. सत्यनारायण सचान ने भेंट की। भेंट के दौरान प्रो0 सचान द्वारा मुख्यमंत्री कोे 10 सूत्रीय ज्ञापन भेंट किया।
ज्ञापन के माध्यम से प्रो. सचान द्वारा कहा गया कि प्रदेश में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगे, इसके लिए प्रशासनिक प्रतिबद्धता के साथ-साथ अविलम्ब लोकायुक्त का गठन हो। इस पर मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि राज्य सरकार भ्रष्टाचार पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए प्रतिबद्ध है। हमने समाधान योजना शुरू की है, जिससे इस दिशा में काफी सार्थक परिणाम मिले है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा लोकायुक्त पारित करने के बाद राज्य में भी लोकायुक्त की नियुक्ति कर दी जायेगी। प्रो. सचान द्वारा कहा गया कि घोटालों की जांच हेतु गठित त्रिपाठी जांच आयोग की रिपोर्ट के आधार पर कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। इस पर मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि उनका मकसद किसी राजनीतिक फायदे के लिए त्रिपाठी जांच आयोग की रिपोर्ट पर कार्यवाही करना नही है। लेकिन जनभावनाओं के अनुसार जिन मामलों में कार्यवाही की जानी है, उन पर की जायेगी। प्रो. सचान द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा की दृष्टि से पर्वतीय क्षेत्रों से पलायन को रोके जाने तथा केन्द्र से सीमावर्ती क्षेत्रों में जनघनत्व को बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा तथा रोजगार सृजन हेतु विशेष अनुदान की मांग रखे जाने की भी बात कही। ग्रेच्यूटी एक्ट 1972 में हुए संशोधनों तथा श्रम कानून का सख्ती से पालन करने का बिन्दु भी रखा। जिस पर मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि हम इस दिशा में विचार कर रहे है।
प्रतिनिधिमण्डल में मुरारीलाल यादव, फुरकान अहमद कुरैशी, सुधीर कपूर, गौरव खण्डूड़ी आदि उपस्थित थे।