लखनऊ: प्रदेश के प्रमुख सचिव अवस्थापना तथा औद्योगिक विकास श्री महेश कुमार गुप्ता ने आज यहां सुप्रसिद्ध मोबाइल निर्माता कम्पनी मे0 सैमसंग इण्डिया इलेक्ट्राॅनिक्स प्राइवेट लि0 को वर्ष 2012 की अवस्थापना तथा औद्योगिक विकास नीति के अन्तर्गत ‘लेटर आॅफ कम्फर्ट’ प्रदान किया। सैमसंग इण्डिया के चीफ रिलेशन्स आॅफिसर श्री दीपक भारद्वाज ने इसे कम्पनी की ओर से प्राप्त किया।
यह जानकारी देते हुए अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि सैमसंग इण्डिया द्वारा विगत वर्ष अपनी उत्पादन क्षमता के विस्तारीकरण के सम्बन्ध में एक प्रत्यावेदन विभाग को दिया गया था। जिसके अन्तर्गत कम्पनी ने प्रदेश में नोएडा स्थित अपनी मोबाइल ईकाई की उत्पादन क्षमता को 3.3 करोड़ यूनिट से बढ़ाकर 4.8 करोड़ यूनिट प्रति वर्ष करने की इच्छा व्यक्त की थी। इस विस्तारीकरण के माध्यम से कम्पनी 517.94 करोड़ रुपये का निवेश कर रही है। नोएडा स्थित कम्पनी की मोबाइल ईकाई के विस्तारीकरण का कार्य तेजी से चल रहा है।
प्रवक्ता ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में औद्योगीकरण को बढ़ावा देने के लिए कटिबद्ध है। सरकार द्वारा निवेश के लिए माहौल अनुकूल बनाया जा रहा है, जिसके कारण बड़ी संख्या में निवेशक प्रदेश की ओर आकृष्ट हो रहे हैं।