देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत से विगत दिवस बीजापुर अतिथि गृह में सैन डिएगो, कैलीफोर्निया से आये एक प्रतिनिधिमण्डल ने भेंट की। प्रतिनिधमण्डल ने उत्तराखण्ड के दूरस्थ क्षेत्रो, धारचूला, मुनस्यारी, चमोली आदि में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लाये जाने के संबंध में चर्चा की। साथ ही प्रदेश में निवेश की संभावनाओं पर भी चर्चा की।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि प्रदेश में निवेश का बेहतर माहौल बनाया गया है। राज्य सरकार द्वारा पर्वतीय क्षेत्रों के विकास के लिए एम.एस.एम.ई., जल विद्युत परियोजना, पर्यटन व शिक्षा सहित अन्य क्षेत्रों में निवेश के लिए नीतियां तैयार की गई है। उन्होने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि पर्वतीय क्षेत्रों में ऐसे उद्योग स्थापित किये जाय, जिससे स्थानीय स्तर पर रोजगार के अधिक अवसर उपलब्ध हो सके।
प्रतिनिधिमण्डल में रवि हनुमारा, सतीश, मनीष,सबोजीत एवं सचिन उपाध्याय आदि उपस्थित थे।