16.9 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

सानिया मिर्जा मां बनने वाली हैं, इंस्‍टाग्राम पर अनूठे अंदाज में दी जानकारी

खेल समाचार

टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा मां बनने वाली हैं. इंस्‍टाग्राम पर एक खूबसूरत तस्‍वीर लगाकर उन्‍होंने इसके बारे में बताया है. उन्‍होंने इस तस्‍वीर के साथ लिखा है- बेबी मिर्जा मलिक.

भारत की सबसे सफल महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया ने 12 अप्रैल, 2010 को पाकिस्‍तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी की थी. इसके बाद से कई बार उनकी प्रेग्‍नेंसी की अफवाह उड़ी, लेकिन सानिया ने कहा था कि जब भी ऐसा होगा तो वे खुद फैन्‍स को इस बारे में बताएंगी. अपने ऑफिशियल इंस्‍टाग्राम अइकाउंट पर उन्‍होंने अब इसके बारे में बताया है.

View this post on Instagram

#BabyMirzaMalik 👶🏽❤️ @daaemi

A post shared by Sania Mirza (@mirzasaniar) on

वे पिछले काफी समय से टेनिस कोर्ट से दूर थीं. इससे यह अंदाजा लग रहा था कि वे जल्‍द कोई खुशखबरी सुना सकती हैं. हालांकि, सानिया ने खुद कहा था कि वे चोट के कारण फिलहाल नहीं खेल रही हैं.

सानिया के पिता और कोच इमरान मिर्जा ने पुष्टि की कि छह बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन सानिया मां बनने वाली हैं. इमरान ने कहा, ‘‘ हां , यह सही है  उन्होंने बताया कि सानिया के अक्तूबर में बच्चे को जन्म देने की उम्मीद है.

बता दें कि सानिया और उनके पति शोएब मलिक बेटी चाहते हैं. हाल में एक इंटरव्‍यू में उन्‍होंने कहा था कि उनके बच्‍चे का नाम मिर्जा मलिक होगा. जेंडर इनइक्‍वालिटी पर आयोजित एक कार्यक्रम में उन्‍होंने कहा था, मैंने और मेरे पति ने तय किया है कि जब भी हमारा बच्‍चा होगा, तो उसका सरनेम मिर्जा मलिक होगा.

शोएब से शादी के बाद उन्‍हें कई बार विरोध का सामना करना पड़ा है. लोग अक्‍सर इसके चलते उनकी देशभक्ति पर सवाल उठाते हैं, लेकिन वे अब भी टेनिस में भारत का प्रतिनिधित्‍व करती हैं. शादी के बाद उन्‍होंने अपना सरनेम भी नहीं बदला.

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More