ऋषिकेश: श्री विजय गोयल, निदेशक (कार्मिक), टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड (टीएचडीसीआईएल) ने 16 से 31 अगस्त, 2018 तक चलने वाले स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारम्भ करते हुए अधिकारियों व कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर श्री मुहर मणि, महाप्रबन्धक (ओ.एडं एम.एस.), श्री ए.के. पोरवाल, महाप्रबन्धक (वाणिज्यिक), श्री वी.के. बडोनी, महाप्रबन्धक (एमपीएस), श्री जे. बेहरा, महाप्रबंधक (वित्त) श्री ए.बी. गोयल महाप्रबन्धक (वित्त-ऑडिट) श्री एल.पी. जोशी महाप्रबन्धक (परिकल्प-विद्युत), श्री सी. मिंज, महाप्रबन्धक (कार्मिक) एवं श्री शैलेन्द्र सिंह, महाप्रबन्धक (सामाजिक व पर्यावरण) सहित कॉरपोरेशन के अधिकारियों व कर्मचारियों तथा उनके बच्चों ने इस स्वच्छता अभियान में बढ़-चढ़ कर भागीदारी की।
भारत सरकार के निर्देशानुसार तथा टीएचडीसी प्रबन्धन के मार्गदर्शन में कॉरपोरेट कार्यालय, ऋषिकेश, परियोजना कार्यालयों टिहरी, कोटेश्वर, वीपीएचईपी, खुर्जा, ढुकवां, एन.सी.आर. कार्यालय, कौशाम्बी, तथा सभी अन्य प्रमुख कार्यालयों में स्वच्छ भारत अभियान के तहत 16 से 31 अगस्त, 2018 तक स्वच्छता पखवाड़ा आयोजित किया जायेगा।
वर्ष 2014 से ही टीएचडीसीआईएल में स्वच्छ भारत दिवस का आयोजन किया जा रहा है जिसमें कॉरपोरेशन के अधिकारी व कर्मचारी अपने परिजनों सहित स्वच्छता हेतु श्रमदान करते हैं। इसके साथ ही स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए समय-समय पर कई गतिविधियों जैसे नारा प्रतियोगिता, निबन्ध प्रतियोगिता आदि आयोजित किये जाते हैं। इस पखवाडे के दौरान स्वच्छ भारत के प्रति जागरूकता पैदा करने के उद्देष्य से अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे जिनमें कला प्रतियोगिता निबन्ध प्रतियोगिता व अन्य कार्यक्रमो के साथ ही वृक्षारोपण का कार्यकम भी प्रस्तावित है।