मुंबई। एक्टर संजय दत्त की 14 दिनों की फरलो बढ़ाने के मामले में फंसी महाराष्ट्र सरकार ने अब उनकी छुट्टियां बढ़ाने के आवेदन को खारिज कर दिया है और तुरंत सरेंडर करने के लिए कहा गया है। अब संजय दत्त को आज ही पुणे की यरवदा जेल में सरेंडर करना होगा।
इस अभिनेत्री ने सड़क पर की मनचले की धुनाई
एक वरिष्ठ वकील आभा सिंह ने कहा था, ‘ये सुप्रीम कोर्ट के आदेश की साफ-साफ अवमानना है। जब संजय दत्त की छुट्टियां बढ़ाने का कोई लिखित आदेश नहीं है तो उन्हें जेल में होना चाहिए।’
पुणे की यरवदा जेल में पांच साल की सजा काट रहे एक्टर संजय दत्त की छुट्टियां 14 दिन और बढ़ाए जाने की खबर आई थी। जेल और पुलिस विभाग की तरफ से कोई फैसला न लिए जाने का फायदा उठाते हुए संजय दत्त गुरुवार को जेल जाकर घर वापस लौट आए थे।
गौरतलब है कि संजय 24 दिसंबर को 14 दिनों की छुट्टी पर अपने घर लौटे थे। 27 दिसंबर को ही उन्होंने अपनी खराब सेहत का हवाला देते हुए 14 दिन की छुट्टी और बढ़ाने का आवेदन जेल अधिकारियों को भेज दिया था। उनकी छुट्टी की अवधि खत्म होने तक आवेदन पर कोई फैसला न आने के कारण वह गुरुवार शाम जेल पहुंच गए।
7 comments