मुंबई: संजय दत्त बॉलीवुड के पहले ऐसे अभिनेता हैं जिनके जीवित रहते और फिल्मो में काम करने और आज भी एक्टिव रहने के दौरान कोई बायोपिक बनाई गयी हैं। खबरों के मुताबिक संजय दत्त की लाइफ ऐसे शानदार और एडवेंचर्स से भरी हुई हैं जिसे आम दर्शको से लेकर फ़िल्मी सितारे तक भी नहीं जानते हैं।
ऐसे में इनकी बायोपिक आना सच में दर्शको के लिए काफी मज़ेदार होगा। संजय दत्त पर क्यूंकि ये बायोपिक बन रही हैं तो ऐसे में लाज़मी हैं कि वो इस फिल्म को लेकर कितने ज़्यादा एक्साइटेड होंगे और जल्द से जल्द फिल्म को देखना चाहेंगे लेकिन आपको बता दे ये बात पूरी तरह से सच नहीं हैं क्यूंकि संजय फिल्म को लेकर एक्साइटेड तो हैं पर इन्हे फिल्म को देखने की कोई जल्दी नहीं हैं।
दरअसल संजय दत्त ने कहा हैं कि वो फिल्म तभी देखेंगे जब फिल्म सिनेमाघरों में लग जाएगी। संजय फिल्म को दर्शको के देखे बिना नहीं देखना चाहते हैं। बता दे फिल्म को रिलीज़ होने में अभी दो सप्ताह बाकी हैं ऐसे में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग अगले सप्ताह से शरू हो जाएगी। माना जा रहा हैं कि संजय दत्त फिल्म की स्क्रीनिंग का हिस्सा नहीं होंगे।
संजय ने कहा हैं कि मुझे राजकुमार हिरानी पर पूरा भरोसा हैं कि ये इस फिल्म के साथ पूरी तरह से न्याय करेंगे। वही राजकुमार का भी कहना हैं कि संजय ने कभी भी फिल्म को लेकर किसी तरह का कोई हस्तक्षेप नहीं किया हैं। खबर आयी हैं कि जेल से बाहर आने के बाद संजय ने अपनी लाइफ के बारे में राजू हिरानी को कई बातें बताई जिसे हिरानी ने 200 घंटे की फुटेज में रखा हैं और इन्ही सब बातों को ध्यान में रखते हुए इन्होने फिल्म बनायीं हैं। समाचार नामा