आईपीएल के 12वें सीजन का पहला शतक राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज संजू सैमसन के बल्ले से निकला है। शुक्रवार को राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2019 के 8वें मैच में सैमसन ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 55 गेंद पर नाबाद 102 रन की पारी खेली।
संजू सैमसन ने अपनी तूफानी पारी में 10 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के भी लगाए। आपको बता दें ये सैमसन के आईपीएल करियर का दूसरा शतक इस से पहले वर्ष 2017 में भी उन्होंने 102 रन की पारी खेली थी जो उनकी आईपीएल करियर का सबसे बड़ा निजी स्कोर भी है।
शतकीय पारी खेलने के बाद संजू ने कहा “आईपीएल शतक बनाना अच्छा लगता है, लेकिन यह सिर्फ टूर्नामेंट की शुरुआत है और मुझे मैदान पर बने रहना है और वही करना है जो टीम चाहती है। पिच की शुरुआत थोड़ी धीमी थी, लेकिन समय के साथ यह आसान हो गया। मुझे लगता है कि हमने अपनी गेंदबाजी लाइन-अप के साथ एक अच्छा लक्ष्य निर्धारित किया है। लेकिन क्रिकेट एक मजाकिया खेल है, कुछ भी हो सकता है।”
संजू सैमसन ने अपनी पारी के दौरान भुवनेश्वर कुमार जैसे अनुभवी दिग्गज गेंदबाज को नहीं बक्शा। राजस्थान की पारी के 18वें ओवर में सैमसन ने भुवनेश्वर के खिलाफ 24 रन बनाए। सैमसन ने छक्के के साथ ओवर की शुरुआत की और अगली 2 गेंद पर 2 चौके जड़ दिए चौथी गेंद पर 2 रन लेने के बाद उन्होंने अंतिम दोनों गेंदों पर चौके लगाए।