मुंबई: ‘संजू’ बॉक्स ऑफिस पर सफल रही है और यह अभी भी दर्शकों के बीच सिनेमाघरों में दिखाई जा रही है। बॉक्स अॉफिस पर कलेक्शन के आंकड़े अब धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक 320 करोड़ रुपयों से अधिक का व्यापार किया हैl एक खबर यह आ रही है कि फिल्म निर्देशक रामगोपाल वर्मा ने संजय दत्त के जीवन पर फिल्म बनाने का निर्णय लिया हैl
एक समाचार पत्र में प्रकाशित खबर के अनुसार अब फिल्म निर्देशक रामगोपाल वर्मा संजय दत्त के जीवन पर फिल्म बनाने जा रहे हैं। इतना ही नहीं संजय दत्त के जीवन पर बन रही इस फिल्म में संजय दत्त और उनके द्वारा AK-56 रखने से जुड़ी बात को मुख्यधारा में रखा जाएगा। इस फिल्म का अभी के लिए नाम ‘संजू: द रियल स्टोरी’ होगाl
इसके पीछे कारण यह है कि फिल्म संजू के माध्यम से संजय दत्त की छवि सुधारने की बात भी सामने आ रही है। एेसा कहा जा रहा है कि, फिल्म संजू में उन्होंने इस फिल्म के माध्यम से संजय दत्त के जीवन की सभी बातों को उजागर नहीं किया है। सूत्रों के अनुसार संजय दत्त के जीवन से जुड़े इसी विषय पर रामगोपाल वर्मा की फिल्म आधारित होगीl इस बारे में उन्होंने कहा कि वह इस फिल्म को बनाएंगेl
रामगोपाल वर्मा इसके लिए इस विषय से जुड़े लोगों से भी भेंट करने वाले है, ताकि वह इस पर गहन अध्ययन कर सकेंl इस मौके पर जब रामगोपाल वर्मा से यह पूछा गया कि इस फिल्म में वह किसे संजय दत्त की भूमिका में लेने की सोच रहे है क्योंकि हालिया फिल्म ‘संजू’ में रणबीर कपूर ने संजय दत्त की भूमिका बहुत अच्छे से निभाई हैl इस पर रामगोपाल वर्मा ने अभी इंतजार करने की बात कही है।
रामगोपाल वर्मा के साथ संजय दत्त ने दो फिल्मों में काम किया है, जिनके नाम ‘दौड़’ और ‘डिपार्टमेंट’ है। राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘संजू’ 29 जून को रिलीज़ हुई थी और बॉक्स अॉफिस पर फिल्म ने 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।