मुंबई: संजय दत्त की बायोपिक पर बनी मच अवेटेड फिल्म संजू के ट्रेलर ने धूम मचा रखी है. वहीं अब ‘संजू’ का पहला गाना आज ट्वीटर पर रिलीज कर दिया गया है. गाने को पूरी तरह से रेट्रो अंदाज में फिल्माया गया है, इसमें रणबीर कपूर के बेहतरीन डांस के साथ आप सोनम कपूर की अदाएं देख सकते हैं. फिल्म के पहले गाने में संजू को हम औरत की आवाज में लिप-सिंकिंग करते हुए देख रहे.
गाने में रणबीर कपूर और सोनम कपूर का रेट्रो लुक बीते जमाने की यादों को ताजा कर देगा. ‘मैं बढ़िया, तू भी बढ़िया’ गाने में सोनम कपूर और रणबीर कपूर खुशमिजाज मूड में नजर आ रहे हैं. गाने को सोनू निगम और सुनिधि चौहान ने गाया है. इसका म्यूजिक रोहन-रोहन ने दिया है, जबकि लिरिक्स पुनीत शर्मा के हैं. फिल्म ‘संजू’ 29 जून 2018 को रिलीज होगी.