नई दिल्ली: निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी महाराज का पार्थिव शरीर आज सुबह अंतिम दर्शनों के लिए कनाडा से दिल्ली लाया गया। शव को सीधे बुराड़ी रोड स्थित ग्राउंड नंबर-आठ में लाया जाएगा, जहां अनुयायियों के दर्शन के लिए रखा जाएगा।
उनके अनुयायी बुधवार की सुबह तक बाबा को श्रद्धासुमन अर्पित कर सकेंगे। इसके बाद निगम बोध घाट पर उनका अंतिम संस्कार करने के लिए अंतिम यात्रा शुरू होगी।
संत निरंकारी मंडल के अनुसार, अभी ज्यादा श्रद्धालु नहीं आए है। मंगलवार और बुधवार को अधिकांश अनुयायी आएंगे। बुधवार को अंतिम संस्कार के बाद बुराड़ी में श्रद्धांजलि सभा आयोजित होगी।