देहरादून: द पाॅली किड्स स्कूल और ऑक्सफोर्ड स्कूल ऑफ एक्सीलेंस ने क्रिसमस सप्ताह में सांता क्लॉज के साथ रथ पर क्रिसमस और नए साल का जश्न शुरू किया। स्कूल के छात्रों ने खूबसूरती से सजाए गए रथ पर सांता क्लॉज के साथ सवारी का आनंद लिया।
सांता क्लॉज ने रथ पर ऑक्सफोर्ड स्कूल ऑफ एक्सीलेंस और देहरादून में स्थित द पॉली किड्स की सभी 16 शाखाओं का में पहुंचकर सभी बच्चों को गिफ्ट बांटे। सांता क्लोज ने जिंगल बेल्स गायन के साथ, सभी को टोफी और नए साल के कैलेंडर वितरित किए गए। इस कार्निवाल के द्वारा सांता क्लोज ने खुशी, शांति और आशा का संदेश सभी के बीच फैलाया।
क्रिसमस सप्ताह और नए साल का जश्न को मनाते हुए स्कूल के चेयरमैन कैप्टन मुकुल महेंन्द्रु ने पाॅली किड्स की सभी शाखाओं एवं आॅक्सफोर्ड स्कूल आॅप एक्सीलेंस के छात्र-छात्राओं को प्यार दिया और नये साल के लिए सभी को शुभकामनाऐं दी।