देहरादून: गरीब बस्तियों में रह रहे परिवारों को स्वास्थ्य, स्वरोजगार, पेयजल, विद्युत, शिक्षा, पुष्टाहार वितरण की बेहतर सेवाएं प्रदान करने के मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड हरीश रावत के द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत मोथोरोवाला स्थित सपेरा बस्ती में प्रमुख सचिव राधा रतूड़ी एवं सचिव स्वास्थ्य भूपेन्द्र औलख ने बस्ती में जाकर वहां के निवासियों से वार्ताकर उनकी समस्याओं का मौके पर समाधान किया।दूषित जल की शिकायत पर प्रमुख सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने एम.डी जल संस्थान एस.के गुप्ता को मौके पर सम्बन्धित अधिकारी को भेजकर कल (आज) पेयजल संयोजन कराने के निर्देश दिये। क्षेत्रवासियों का कहना था, कि हैंडपंम से आ रहा पानी प्रदूषित है। सचिव स्वास्थ्य सुश्री औलख ने सी.एम.ओ को बस्ती में स्वास्थ्य शिविर लगाने एवं टीकाकरण के निर्देश दिये।
इस अवसर प्रमुख सचिव राधा रतूड़ी सपेरा बस्ती निवासियों की समस्या से रूबरू हुई। सपेरा बस्ती के लोगों ने प्रमुख सचिव को अवगत कराया कि उन्हे सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ प्राप्त नही हो रहा है तथा ना ही उनके राशन कार्ड बनाये जा रहें क्षेत्रवासियों ने बताया कि शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत भी बच्चों का दाखिला नही किया जा रहा है तथा जो बच्चे शिक्षित है उनके पास काई रोजगार नही हैं से अवगत कराया।
इस पर उन्होने सपेरा बस्ती की महिलाओं एवं निवासियों को आश्वस्त किया है कि सरकार द्वार जो संचालित योजनाएं है उनका लाभ उन्हे अवश्य उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होने कहा कि सपेरा बस्ती में एक माह के भीतर आंगनबाड़ी केन्द्र खोला जायेगा, जिसमें गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं टीकारण का कार्य तथा बाल विकास विभाग द्वारा जो भी योेजनाएं संचालित हैं उसका लाभ क्षेत्रवासियों को उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होने आश्वस्त किया की अगले माह की 6 तारीख से क्षेत्र में पुष्टाहार वितरण किया जायेगा तथा स्वास्थ्य परीक्षण एवं टैकहोम राशन दिया जायेगा। उन्होने कहा बस्ती में जिन लोगों के राशन कार्ड नही बने है उनके खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत राशन कार्ड बनाये जायेगें। उन्होने यह भी कहा कि क्षेत्र में जो भी महिलाएं है उनकी सूची तैयार की जायेगी तथा जो महिलाएं कार्य करना चाहती है उन्हे उस कार्य का व्यवसायिक प्रशिक्षण दिया जायेगा। उन्होने कहा कि बेरोजगार युवकों को उनकी शिक्षा के अनुसार उन्हे सेवायोजन कार्यालय में रोजगार का प्रशिक्षण दिया जायेगा। उन्होने यह भी कहा कि मा0 मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा का लाभ भी बस्ती के लोगों को मुहैया कराया जायेगा। जिसके लिए छूट गये लोगों का हेल्थकार्ड बनाने के निर्देश दिये। प्रमुख सचिव ने समाज कल्याण विभाग द्वारा दी जा रही पेंशन हेतु शिविर लगाने के निर्देश दिये तथा सम्बन्धित विभाग के अधिकारियेां को क्षेत्र में आकर अपने-2 विभाग की योेजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराते हुए योजनाओं का लाभ क्षेत्रवासियों को उपलब्ध करायेगे।