आगरा: अपनी अदाओं से अच्छे-अच्छों को दीवाना बनाने वालीं हरियाणा की स्टार डांसर सपना चौधरी के कार्यक्रमों से संकट के बादल छट नहीं रहे हैं। पिछले दिनों आगरा शहर के बिना कार्यक्रम के लौटने के बाद सपना का 27 अक्टूबर को होने वाला कार्यक्रम भी रद्द हो गया है। इस बार आयोजकों के अनुमति आवेदन पर प्रशासन ने कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए कार्यक्रम को पहले ही खारिज कर दिया।
पहले भी हुआ था कार्यक्रम निरस्त
15 अक्टूबर को केपी कॉलेज ग्राउंड में सपना चौधरी का कार्यक्रम होना था, लेकिन लखनऊ और कानपुर में हुए बवाल के बाद जिला प्रशासन ने कार्यक्रम वाले दिन ही अनुमति निरस्त कर दी थी। जिसके बाद नाराज प्रशसंकों ने जमकर उत्पात मचाया और कार्यक्रम स्थल पर तोड़फोड़ की गई। आक्रोशित दर्शकों कुर्सी समेत लाइट्स व दूसरे उपकरणों को भी तोड़ना शुरू कर दिया। इस बीच भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज भी करना पड़ा था।
फिर मांगी गई थी अनुमति
एक बार फिर 27 अक्टूबर को सपना चौधरी का कार्यक्रम आगर कॉलेज में प्रस्तावित था। यह कार्यक्रम जलवा ग्रुप और राजस्थान की एक इवेंट कंपनी द्वारा कराया जाना था। जलवा ग्रुप के निदेशक सचिन शुभ शर्मा ने इसके लिए दो दिन पहले अपर जिलाधिकारी नगर केपी सिंह की अनुमति के लिए आवेदन किया था।
कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए नहीं दी अनुमति
एसडीएम सिटी केपी सिंह ने आवेदन को खारिज कर दिया है, जिसमें 27 अक्टूबर को सपना चौधरी का कार्यक्रम कराने की अनुमति मांगी गई थी। इस बार भी कानून एवं शांति व्यवस्था के आधार पर अनुमति नहीं दी गई है। source: oneindia