लखनऊ: उत्तर प्रदेश शासन ने फैजाबाद में अयोध्या की सरयू नदी पर निर्मित घाटों के पुनरोद्धार के लिए 372.83 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की है। सरयू नदी के घाटों के पुनरोद्धार की योजना के अन्तर्गत इसमें से प्रथम किश्त के रूप में 50 प्रतिशत धनराशि 1,86,41,500 रुपये चालू वित्तीय वर्ष में आहरित कर व्यय किये जाने की स्वीकृति दे दी गई है।
इस संबंध में आवास एवं शहरी नियोजन विभाग द्वारा शासनादेश जारी कर दिया गया है। जारी आदेश में कहा गया है कि योजना के समस्त कार्य अनुमोदित लागत की सीमा में 08 माह के अन्तर्गत पूर्ण किये जायेंगे। परियोजना की निर्माण एजेंसी/कार्यदायी संस्था के रूप में अधिशासी अभियन्ता, सरयू नहर खण्ड, फैजाबाद को नामित किया गया है। लखनऊ विकास प्राधिकरण, इस परियोजना की नोडल एजेंसी होगी।