लखनऊ: सरदार वल्लभभाई पटेल देश की एकता और अखंडता के प्रतीक थे। उनके आदर्शो पर चलकर ही आज की युवा पीढ़ी देश को उन्नति के मार्ग पर ले जा सकती है। उक्त बातें केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री जेपी नड्डा ने आज यहां लखनऊ में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर आयोजित एकता दौड़ के समापन पर हुए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही।
इस अवसर पर उन्होंने लोगों को एकता दिवस की शपथ भी दिलाई। जेपी नड्डा ने सरदार पटेल के जीवन पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए कहा कि लंदन से वकालत करके स्वदेश लौटने के तुरंत बाद ही वे गांधीजी द्वारा चलाई जा रही मुहिम में शामिल हो गये और थोड़े ही समय में पूरे गुजरात में ख्याति प्राप्त कर ली थी। राष्ट्र की एकता और अखंडता में सरदार पटेल के योगदान की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि देश के प्रथम गृहमंत्री बनने के बाद ऐसी परिस्थिति में जब देश की तमाम देशी रियासतें अपनी-अपनी स्वतंत्रता के लिए प्रयासरत थीं, उन्होंने कड़ा कदम उठाते हुए देश की 560 देशी रियासतों को भारतीय गणराज्य में समाहित कर देश की एकता और अखंडता बनाये रखने में अपना अमूल्य योगदान दिया। उन्होंने आगे कहा कि देश के विभाजन के बाद जब श्रीनगर को कब्जा करने के लिए कबायलियों ने घेर रखा था तब सरदार पटेल ने भारतीय सेना भेजकर उन्हें मात्र तीन दिनों में खदेड़कर कश्मीर को बचा लिया। अपने इसी तरह के अनेकों दृढ़निश्चयों तथा संकल्पों को सफलतापूर्वक क्रियांवित करने के कारण ही वे लौहपुरुष के नाम से जाने जाते थे।
श्री नड्डा ने एकता दौड़ में शामिल प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम केवल उनका जन्मदिन ही नहीं मना रहे हैं बल्कि उनकी जीवनी और आदर्शों से हमें प्रेरणा और शिक्षा लेनी चाहिए। अंत में मंत्री महोदय ने उपस्थित जन समुदाय को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई।