लखनऊ: दीनदयाल उपाध्याय, राज्य ग्राम्य विकास संस्थान, बख्शी का तालाब, लखनऊ के अन्तर्गत आज “लौह पुरूष, राष्ट्र निर्माता सरदार वल्लभ भाई पटेल’ जी की पुण्य तिथि के अवसर पर संस्थान परिसर के अन्तर्गत स्थापित “ट्रान्सफार्मेशन भवन’’ के बुद्धा सभागार में बी0डी0 चौधरी, अपर निदेशक, संस्थान की अध्यक्षता में संस्थान के समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों की उपस्थिति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया तथा उनकी पवित्र आत्मा की शान्ति हेतु उपस्थित समस्त अधिकारियों/कार्मिकों के द्वारा 02 मिनट के लिए मौन भी रखा गया।
लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर बी0डी0 चौधरी, अपर निदेशक, संस्थान द्वारा मल्यार्पण करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी तथा उनके द्वारा अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में, संस्थान के समस्त अधिकारियों/कार्मिकों को सम्बोधित करते हुए बताया कि युग पुरूष, महान राजनेता एवं लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने अंग्रेजी शासन के विरूद्ध, स्वतंत्रता आन्दोलन में, महत्वपूर्ण योगदान दिया तथा स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद स्वतंत्र भारत की भारत सरकार में प्रथम केन्द्रीय गृह मंत्री के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी, क्योंकि उस समय की सैकड़ों स्वतंत्र रियासतें निरंकुश रूप से अपने अस्तित्व को बनाये रखने के लिए भारत राष्ट्र में सम्मिलित नहीं होना चाहती थीं। ऐसी विसंगति पूर्ण परिस्थितियों में पटेल साहब ने अत्यन्त साहस पूर्ण व वैधानिक कदम उठाते हुए राष्ट्र निर्माण व राष्ट्रहित में रियासतों को भारत राष्ट्र में बड़े ही कूटनीतिक व राजनीतिक तरीके से विलय कराया। उनके विशाल हृदय में राष्ट्रीय एकीकृत की भावना कूट-कूट कर भरी हुई थी, क्योंकि उन्होंने कभी भी राष्ट्र विरोधी तत्वों से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया।
कार्यक्रम के अन्तर्गत संस्थान के अन्य प्रबुद्ध संकाय अधिकारियों द्वारा भी लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की उपलब्धियों पर महत्त्वपूर्ण प्रकाश डाला गया।