लखनऊ: प्रदेश शासन ने समस्त प्रमुख सचिवों/सचिवों तथा विभागाध्यक्षों को आगामी 31 अक्टूबर को सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाये जाने के निर्देश दिये हैं।
इस संबंध में राष्ट्रीय एकीकरण विभाग द्वारा जारी परिपत्र के अनुसार इस अवसर पर राष्ट्रीय एकता की भावना को मजबूत बनाने के लिये राष्ट्रीय एकता की शपथ लेने का कार्यक्रम आयोजित किया जाये। चूंकि आगामी 31 अक्टूबर को शनिवार पड़ रहा है, अतः यह शपथ 30 अक्टूबर को ही कार्यालयाें/संस्थाओं के बंद होने के समय दिलायी जाये।
साथ ही, इस अवसर पर राज्य मुख्यालय व जिला मुख्यालयेां पर ‘एकता के लिये रेस’ का आयोजन भी किया जाये, जिसमें समाज के सभी वर्गों के लोगों का प्रतिभाग सुनिश्चित किया जाये।