लखनऊ: उ0प्र0 शासन द्वारा अभियुक्त सरदार सिंह गुर्जर पुत्र स्व0 जरदान सिंह गुर्जर निवासी ग्राम लकारा थाना सीपरीबाजार जनपद झाॅसी की गिरफ्तारी हेतु दो लाख रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया है ।
श्री अरविन्द कुमार जैन द्वारा शासन को अवगत कराया गया था कि अभियुक्त सरदार सिंह गुर्जर पुत्र स्व0 जरदान सिंह गुर्जर के विरूद्ध बलवा सहित हत्या, हत्या, हत्या का प्रयास, फिरौती हेतु अपहरण आदि के कुल 51 अभियोग उ0प्र0 व म0प्र0 में पंजीकृत हैं । अभियुक्त सरदार सिंह गूर्जर जनपद झाॅसी के थाना सीपरीबाजार के मु0अ0सं0 118/12 धारा 379/328/120बी भादवि, मु0अ0सं0 208/14 धारा 147/148/149/307/435/379/504/ 506 भादवि, मु0अ0सं0 404/14 धारा 2/3 गैंगेस्टर एक्ट, जनपद हमीरपुर के थाना मौदहा के मु0अ0सं0 342/14 धारा 364ए भादवि, जनपद आगरा के थाना मलपुरा के मु0अ0सं0 362/14 धारा 364ए भादवि, जनपद दतिया म0प्र0 के थाना थरेट के मु0अ0सं0 39/11 धारा 224/120बी भादवि व जनपद दतिया म0प्र0 के थाना कोतवाली दतिया के मु0अ0सं0 352/12 धारा 364ए भादवि में वांछित चल रहा है।