लखनऊ: समाजवादी पार्टी के युवा प्रत्याशी अनुराग यादव ने सरोजनीनगर विधानसभा के गणपति लान, सभा खेड़ा गेस्ट हाउस, कल्ली पूरब, परवर पूरब, बहादुर खेड़ा, माती, मनी मोण्टा मार्केट, दुबे लैण्ड, प्रिया लाज, लौंगा खेड़ा, नट खेड़ा, राजीव नगर घोसियाना मोहारी बाग तथा खान मार्केट में अपने समर्थकों के साथ घर-घर जाकर भ्रमण किया।
सपा प्रत्याशी अनुराग यादव ने सरोजनी नगर विधानसभा की कल्ली पूरब नुक्कड़ सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी की बढ़ती हुई लोकप्रियता को देखकर विपक्षी पार्टियों के हौसले परास्त हो गये हैं। श्री अखिलेश यादव के कार्यों को जनता ने खूब सराहा है और समाजवादी पार्टी को पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का मन बना चुकी है। जिसका असर पश्चिम के पहले चरण के चुनाव में देखने को मिल रहा है। जहां कि 73 सीटो में से 50 से अधिक सीटे समाजवादी पार्टी को मिलेंगी।
उन्होंने कहा कि वर्तमान की अखिलेश सरकार ने 5 वर्ष के कार्यकाल में उत्तर प्रदेश के विकास एवं सुदृढ़ प्रशासनिक व्यवस्था को धरातल से ऊंचाई तक ले जाने के प्रयासों को आगे तक ले जाने के लिए अखिलेष सरकार को प्रदेश की सेवा करने का अवश्य मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि श्री अखिलेश यादव का कहना है कि किसान, मजदूर, अल्पसंख्यक, व्यापारी , महिलाएं एवं गरीबों की तरक्की के बिना उत्तर प्रदेश की तरक्की सम्भव नहीं है।
सपा प्रत्याशी ने कहा कि अखिलेश सरकार ने केन्द्र सरकार से वांछित सहयोग न मिल पाने के बाद भी कुशल एवं प्रभावशाली प्रबन्धन से किसानों, नौजवानों, गरीबो, कमजोरो, अल्पसंख्यकों, महिलाओं, व्यापारियों एवं उद्यमियों तथा सभी वर्गो के लोगो के कल्याण के लिए अनेक लाभकारी योजनाएं चलाई है और उत्तर प्रदेश में विकास का संतुलित मांडल प्रस्तुत किया है। उन्होंने कहा समाज के बुजुर्ग महिलाएं एवं पुरूषों को राज्य सरकार ने समाजवादी श्रवण यात्रा तथा अल्पसंख्यकों के लिए हज यात्रा को सफलतापूर्वक चलाकर प्रदेश में सामंजस्य स्थापित किया है।
सपा प्रत्याशी के साथ शंकर यादव ब्लाक प्रमुख, एस.पी. सिंह प्रबन्धक एल.पी.एस., संतलाल रावत प्रधान, दिनेश सिंह बीडीसी, विश्राम गौतम, डा. अशोक गुप्ता, मंजीत सिंह दुआ, ताज मोहम्मद, राधेश्याम मौर्या, अरूण सिंह, शम्भुदयाल प्रधान, रोहित शर्मा, राजू सिंह, सुभाष यादव, राकेश यादव, ललित यादव, कीर्ति सिंह, प्रीति चैबे, संगीता पाण्डेय, ओम प्रकाश मास्टर, शुभम त्यागी, नफीस भाई, ऊषा शर्मा, रसीद प्रवेश, अलीम भाई, पिंकू मिश्रा आदि ने सपा प्रत्याशी के समर्थन में भरी वोटो से विजयी बनाने की अपील की।