लखनऊः प्रदेश के औद्यौगिक विकास मंत्री श्री सतीश महाना से पिकप भवन में वीवो मोबाइल कम्युनिकेशन प्रा0 लि0 के सीनियर वाइस चेयरमैन श्री झिआओ लिन झी के नेतृत्व में आये पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंण्डल ने मुलाकात की। मुलाकात करने वालों में झी के साथ वीवो कम्युनिकेशन कम्पनी के जलरल मैनेजर श्री सिंग ये, कम्पनी के अधिकारी श्री एन्ड्रयू कुआंग के अलावा इंिडयन सेलुलर एसोसियेशन, नई दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पंकज महेन्द्रू और एसोसियेशन के निदेशक श्री बृजेश कुमार राउल थे।
श्री महाना ने प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुये कहा कि राज्य सरकार ने उद्यमियों को बेहतर आवश्यक सुविधायें सुलभ कराने की व्यवस्था की है। सरकार का प्रयास है कि प्रदेश में अधिकाधिक रूप में पूंजी निवेश हो और राज्य के लोगों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के व्यापक अवसर सुलभ हो सकें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने निवेशकों के हितार्थ आकर्षक और व्यवहारिक औद्यौगिक प्रोत्साहन एवं रोजगार नीति जारी की है। इसके तहत विभिन्न क्षेत्रों में निवेश करने वाले निवेशकों को आकर्षक छूट एवं सुविधायें सुलभ कराने का प्राविधान किया गया है।
औद्यौगिक विकास मंत्री ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में गठित वर्तमान सरकार ने उद्यमियों को हर सम्भव सहयोग देने को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। प्रदेश में उद्यमियों/ निवेशकों को पूरा सम्मान दिया जा रहा है।
श्री महाना ने कहा कि प्रदेश में निवेश मित्र पोर्टल शुरू किया गया है। अब कोई भी उद्यमी अपनी समस्या अथवा अपनी इकाई की स्थापना हेतु आन लाइन आवेदन कर सकता है। उसको आन लाइन ही स्वीकृतियां जारी कर दी जायेगंी, ताकि उद्यमी निश्चित होकर अपना उद्यम समय से स्थापित कर उत्पादनरत हो सके।
श्री झिआओ लिन झी ने मुलाकात के दौरान कहा कि उनकी कम्पनी प्रदेश में मोबाइल उत्पादों के निर्माण आदि के लिये यमुना एक्स्रपेस वे नोएडा में अभी किराये की भूमि पर उत्पादनरत है। कम्पनी अब अपनी जमीन पर इकाई स्थापित करना चाहती है, जिसके लिये उसे 150 एकड़ भुूमि की आवश्यकता है। उन्होंनें अपेक्षा की कि यदि भूमि की उपलब्धता सुगमता से करा दी जाये तो कम्पनी की इकाई अपनी निजी भूमि पर शीघ्र उत्पादन प्रारम्भ कर देगी। श्री महाना ने औद्योगिक विकास आयुक्त को निर्देश दिये कि वीवो कम्पनी के लिए भूमि उपलब्ध कराने की व्यवस्था सम्बन्धी कार्यवाही प्राथमिकता से सुनिश्चित की जाये। ताकि कम्पनी और बेहतर ढंग से अपनी इकाई को शुरू कर सकें।