कोयंबटूर: जी सत्यन ने हरमीत देसाई को 4-3 से पराजित करने के साथ 48वीं अखिल भारतीय अंतर संस्थागत टेबल टेनिस चैंपियनशिप में लगातार तीसरे वर्ष जीत के साथ पुरुष एकल खिताब की हैट्रिक पूरी कर ली। वहीं, दिव्या देशपांडे ने अर्चना कामत को हराकर अपना पहला महिला एकल खिताब जीता।
सत्यन ने फाइनल में हरमीत को 11-9, 12-14, 11-7, 11-7, 9-11, 9- 11, 11-7 से पराजित कर 4-3 से रोमांचक मैच जीता। भरतियर यूनिवर्सिटी इंडोर हॉल में खेले जा रहे टूर्नामेंट में विजेता बने सत्यन को 80 हजार रुपये का नगद इनाम मिला। सत्यन ने इससे पहले 2016 और 2017 में भी खिताब जीता था।
महिला एकल फाइनल में दिव्या ने अर्चना कामथ को 11-8, 11-6, 7-11, 3-11, 13-11, 5-11, 11-5 से हराकर यहां पहला खिताब जीता। युगल मुकाबलों में महिला युगल जोड़ी अर्चना और मौमा दास ने अखिया मुखर्जी और प्रियदर्शनी दास की जोड़ी को 11-2, 10-12, 5-11, 11-7, 11-8 से हराकर खिताब जीता।
पुरुष युगल में जीत चंद्रा और सिद्धेश पांडे विजेता बने। उन्हें अभिषेक यादव और एसएफआर स्नेहित की जोड़ी के हटने से फाइनल में वॉकओवर मिल गया। मिश्रित युगल में मानव ठक्कर और अर्चना कामथ ने सनिल शेट्टी तथा रीत रिष्या की जोड़ी को 11-9, 6-11, 7-11, 11-9, 11-6 से हराकर खिताब अपने नाम किया।