शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में भारत और सऊदी अरब के बीच बढ़ते सहयोग के तहत सऊदी अरब ने यहां के जामिया हमदर्द विश्वविद्यालय को 50 लाख डॉलर का दान दिया है, जोकि विश्वविद्यालय के मेडिकल कॉलेज को बनाने तथा इसके मजीदिया अस्पताल के विस्तार के लिए दिया गया है। सऊदी उच्चायोग द्वारा यहां की गई घोषणा में कहा गया है कि अस्पताल की नई इमारत का नाम दिवंगत शाह अबदुल्ला बिन अब्दुलअजीज अल-सऊद के नाम पर रखा जाएगा।
इस संबंध में अल-इमाम मोहम्मद बिन सऊद इस्लामिक यूनिवर्सिटी और जामिया हमदर्द विश्वविद्यालय के बीच साल 2014 के मार्च में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया था, जिसमें एक एक्सचेंज प्रोग्राम के कार्यान्वयन की परिकल्पना की गई थी। इसके तहत दोनों विश्वविद्यालयों के कर्मचारियों, छात्रों, पाठ्यक्रम और शोध सहयोगों का आदान-प्रदान किया जाएगा, साथ ही सम्मेलन और संगोष्ठियों का संयुक्त रूप से आयोजन किया जाएगा।
सऊदी राजदूत सऊद बिन मोहम्मद अल-सती ने दो विश्वविद्यालयों के बीच समझौते की सराहना की और इसे ‘एक उत्कृष्ट पहल’ कहा, जो दो दोस्ताना देशों के बीच सांस्कृतिक और वैज्ञानिक सहयोग को बढ़ावा देगा। UPUK Live