प्रमुख सचिव गृह श्री देबाशीष पण्डा ने उक्त जानकारी देते हुये आज यहां बताया कि निर्देशों में कहा गया है कि सभी रेलवे स्टेशनो, बस स्टेशनो, सार्वजनिक स्थलों, संवेदनशील स्थलों, धार्मिक स्थलों आदि पर सुरक्षा के समुचित प्रबंध किये जाये। सभी महत्वपूर्ण स्थलों पर डाग स्क्वाड, बम डिस्पोजल स्क्वाड आदि से चेकिंग कराने तथा सीसीटीवी एवं वीडियो कैमरा के माध्यम से सतर्क दृष्टि रखने के निर्देश दिये गये है।
अफवाहें फैलाने वाले व असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने तथा उनके विरूद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिये भी कहा गया है। साम्प्रदायिक रूप से संवेदनशील सभी क्षेेत्रों पर विशेष सर्तकता बरतने के निर्देश दिये गये है। अभिसूचना इकाई को भी सतर्क व जागरूक किया गया है।