लखनऊ: भारतीय स्टेट बैंक ने हज यात्रियों की सुविधा के लिये ‘‘बैरूने-मुल्क सफर कार्ड’’ (विदेश यात्रा कार्ड) सऊदी करेंसी रियाल में उपलब्ध कराया है। इस कार्ड के रहते नगद करेंसी ले जाने की ज़रूरत नही होगी। इस कार्ड में 750 रियाल या इससे ज्यादा की रक़म ले जायी जा सकती हैं। इस कार्ड से उमरा पर जाने वाले या सऊदी अरब जाने वाले लोगों को भी सहूलत होगी।
यह जानकारी भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के उप-प्रबंधक श्री एस0सी0 टण्डन ने दीं उन्होंने बताया कि इस कार्ड से सऊदी अरब में ए0टी0एम0 से वहां की करेंसी में रकम निकाली जा सकती है। साथ ही टप्ै। कार्ड स्वीकार करने वाली दुकानों पर इस कार्ड से खरीदारी की जा सकती है। ज़रूरत पड़ने पर इस सफ़र कार्ड में यहां से किसी दोस्त या रिश्तेदार के ज़रिये रक़म डलवाई जा सकती है।