देहरादून: भारत में सर्वाधिक तीव्र गति से प्रगतिशील सामान्य बीमा कंपनियों में से एक, एसबीआई जनरल इंश्योरेंस ने आज अपने नए उत्पाद- साइबर रक्षा बीमा के लॉन्च की घोषणा की। यह नवीन उत्पाद विभिन्न व्यवसायों को साइबर बीमा उपलब्ध कराएगा। हालांकि शुरुआती चरण में एसएमई तथा बाजार के मध्यस्तरीय व्यवसायों पर ध्यान केंद्रित किए जाने का लक्ष्य रखा गया है, परंतु बाद में यह बड़े व्यावसायिक समूहों की जरूरतों को भीपूरा करेगा।
अव्वल दर्जे का यह उत्पाद, अर्थात ‘साइबर रक्षा बीमा’ वास्तव में साइबर नियमों के उल्लंघन व धोखाधड़ी के बढ़ते खतरे से सुरक्षा प्रदान करता है। इस उत्पादको बीमा योग्य साइबर खतरों से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है, जिसके अंतर्गत हैकिंग के हमले, पहचान की चोरी, संवेदनशील जानकारी केप्रकटीकरण के साथ-साथ व्यवसाय में व्यवधान भी शामिल है।
पिछले कुछ वर्षों में, डिजिटल जगत में हुई प्रगति के कारण लगभग सभी प्रकार एवं पैमाने के व्यवसायों के लिए साइबर धोखाधड़ी के खतरे में तेजी से वृद्धि हुईहै। साइबर हमलावर इस सिद्धांत पर काम करते हैं कि ज्यादातर व्यवसाय अपनी साइबर सुरक्षा को सुदृढ़ बनाने की दिशा में पर्याप्त खर्च नहीं करते हैं। उनका काम- काज इस संभावना पर आधारित होता है कि बड़े उद्यमों के लिए साइबर हमले की जिन तकनीकों का इस्तेमाल किया जाता है वह अपेक्षाकृत छोटे उद्यमोंके लिए भी कारगर सिद्ध होगी। इसे देखते हुए व्यवसायों के लिए इन आपात स्थितियों से निपटने के लिए पूरी तैयारी करना बेहद जरूरी है। साइबर हमले केपरिणाम स्वरूप व्यवसायों को वित्तीय और / या साख को होने वाले नुकसान से बचाने के उद्देश्य से ैठप्ळ द्वारा “साइबर रक्षा बीमा“ की पेशकश की गई है।
मौजूदा प्रगति पर चर्चा करते हुए एसबीआई जनरल इंश्योरेंस में जोखिम अंकन एवं पुनर्बीमा के प्रमुख, श्री सुब्रमण्यम बी. ने कहा, “व्यवसायों के बीच बढ़तेलचीलेपन के कारण साइबर बीमा के क्षेत्र का तेजी से विकास हो रहा है और यह साइबर रक्षा को सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक ठोस कदम है। 100% सुरक्षा सुनिश्चित नहीं होने के कारण व्यवसायों के लिए सुरक्षा उपायों एवं जोखिम प्रबंधन के संयोजन के साथ साइबर-लचीलेपन की ओर बढ़ना आवश्यक है। SBIG में इस उत्पाद के माध्यम से हम ऐसी घटना के उपरांत विभिन्न सेवाओं की पेशकश करते हैं, जिसकी आवश्यकता साइबर घटना के होने के बाद ग्राहक को होती है।इसके अंतर्गत साइबर घटना के संदर्भ में 24/7 प्रतिक्रिया सेवा का वितरण शामिल है, साथ ही यह साइबर घटना होने की स्थिति में पॉलिसी धारक को तत्काल सहायता प्रदान करता है। इसकी वजह से हमारे ग्राहकों के अपने बढ़ते कारोबार में हर कदम पर बेहतर सुरक्षा सुनिश्चित होती है।”
SBIG की साइबर सुरक्षा CyRUSS (साइबर रिस्क अंडरराइटिंग एंड सॉल्यूशन सूट) से सुसज्जित है- जो वाणिज्यिक साइबर नीतियों के लिए एक क्लाउड-आधारित उपकरण है तथा इसके अंतर्गत जोखिम मूल्यांकन एवं मौजूदा जोखिम प्रबंधन के साथ-साथ दावों का प्रबंधन भी शामिल हैं। ैठप्ळ के किसी उत्पाद मेंपहली बार ऐसा किया जाएगा।
SBIG का साइबर रक्षा बीमा पहले और तीसरे पक्ष के लिए कवरेज का लाभ प्रदान करता है, जिसके अंतर्गत व्यापार में आकस्मिक व्यवधान हेतु कवरेजविकल्प, सिस्टम की विफलता, साख को होने वाला नुकसान, मल्टीमीडिया संबंधी दायित्व एवं कंप्यूटर अपराध शामिल हैं। इस उत्पाद के साथ संबद्धआपातकालीन प्रतिक्रिया सेवा साइबर घटनाओं के शीघ्र एवं कुशल प्रबंधन को सक्षम बनाती है तथा आईटी फोरेंसिक जांच, कानूनी सलाह, साख एवं पीआरप्रबंधन की सुविधा उपलब्ध कराती है।