नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की अगुवाई में दलित समुदाय के मंत्रियों व सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम (एससी-एसटी एक्ट) पर सर्वोच्च न्यायालय के फैसले को लेकर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिला। मुलाकात के बाद पासवान ने कहा कि सरकार एससी-एसटी एक्ट के कुछ सख्त प्रावधानों को कमजोर करने वाले अदालत के फैसले के खिलाफ पुनरीक्षण याचिका दाखिल करेगी।
पासवान ने यहां एक प्रेसवार्ता में कहा कि मोदी के साथ मुलाकात ‘सकारात्मक’ रही और दलित मंत्रियों व सांसदों ने उनको अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति से संबंधित कुछ मसलों से अवगत कराया।
उन्होंने कहा कि सरकार एससी-एसटी एक्ट के कुछ प्रावधानों को कमजोर करने के विरुद्ध पुनरीक्षण याचिका दाखिल करने को प्रतिबद्ध है। केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले, जुआल ओरांव, अर्जुन मेघवाल समेत कई सांसद प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे। (UPUK)