लखनऊ: प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री श्री रामगोविन्द चैधरी ने प्रदेश में 01 मार्च से 31 मार्च 2015 की अवधि में संचालित होने वाले स्कूल चलो अभियान को प्रभावी ढंग से चलाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अपने-अपने जनपद में मेहनत एवं लगन से इस अभियान को सफल बनाये। उन्होंने कहा कि जनपद में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक कराके सभी विभागों का सहयोग इस अभियान में लिया जाय।
श्री चैधरी ने कहा कि शिक्षा सत्र 2015-16 में सभी प्राइमरी स्कूलों में शिक्षण कार्य 01 अप्रैल से प्रारम्भ करने के पूर्व में ही निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि प्राइमरी स्कूलो में शिक्षकों के रिक्त पदों को भरा जा रहा है किसी भी स्कूल में शिक्षकों की कमी नहीं होगी।
श्री चैधरी ने कहा कि स्कूल चलो अभियान की सफलता के लिए प्रत्येक जनपद में इसकी नियमित समीक्षा होनी चाहिए तथा इसकी सूचना शासन स्तर पर उपलब्ध कराई जाय। उन्होंने कहा कि सचिव बेसिक शिक्षा इस अभियान की नियमित समीक्षा करें तथा बेसिक शिक्षा निदेशालय से टीमें भी जनपदों में भेजी जाय। उन्होंने कहा कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों द्वारा अभियान में लापरवाही बरतने पर इसकी जांच कराकर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।