देहरादून: “अपने सपने एनजीओ” ने भारुवाला ग्रांट के “कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय भारुवाला ग्रांट” में स्कूल ड्रेस की स्वेटर वितरित की | गौरतलब है की
पिछले ही हफ्ते एक निजी संस्थान के अध्यापको ने एनजीओ से सम्पर्क किया था कि उन्होंने आपस में मिलकर सामाजिक कार्य करने के लिए कुछ डोनेशन एकत्रित किया है और वह चाहते है की अपने सपने एनजीओ इस डोनेशन का किसी समाजिक कार्य में सदुपयोग करें और इसी डोनेशन से एनजीओ ने स्कूल ड्रेस की स्वेटर खरीद कर विद्यालय में वितरित की |
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष श्री अरुण कुमार यादव ने संस्थान के अध्यापको का धन्यवाद देते हुए कहा की उन्होंने इस नेक कार्य के लिए धन एकत्रित किया और अपने सपने पर विश्वास जताया की हम लोग उनके डोनेशन का उपयोग एक अच्छे सामजिक कार्य के लिए करेंगे |
संस्था के सचिव दीपक कोठियाल ने बताया की संस्था का हमेशा प्रयास रहा है की वह सर्दियों में अधिक से अधिक जरूरत मंद लोगो तक गरम कपड़े पंहुचाये | इसी क्रम में संस्था ने उपलब्ध डोनेशन से स्कूल स्वेटर लेकर इन बच्चो तक पंहुचाई |
विद्यालय की प्राधानाध्यापिका श्रीमती लक्ष्मी सिंघ्वाल ने अपने सपने संस्था का आभार प्रकट करते हुए कहा कि अपने सपने शुरू से ही ऐसे कार्य करता रहा है | हमे आशा है आगे भी संस्था का सहयोग स्कूल को मिलता रहेगा |