लखनऊ: बी.के.टी. तहसील सभागार में बच्चों के कुपोषण को रोकने के लिए आयोजित कार्यशाला एसडीएम श्रीमती पल्लवी मिश्रा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस दौरान एसडीएम ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रदेश सरकार कुपोषण को लेकर काफी चितिंत है। प्रदेश सरकार का भरसक प्रयास यही है कि प्रदेश में कुपोषण के कारण एक भी शिशु की मृत्यु नही होनी चाहिए। प्रदेश सरकार इसके लिए सहयोगी विभाग का एक कन्वजैन्स प्लान तैयार किया है। इस प्लान के तहत हम कुपोषण को शत प्रतिशत समाप्त कर सकते है।
सभागार में उपस्थिति तहसील भर से आई आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा बहु और एएनएम को सम्बोधित करते हुए एसडीएम श्रीमती पल्लवी मिश्रा ने बताया कि पाॅच साल तक के बच्चों को कुपोषण से बचान एवं उनकी मृत्युदर को कम करने के लिए कुपोषित बच्चे के परिवार को मनरेगा का जाॅब कार्ड एवं खाद्य विभाग से राशन के अलावा बाल विकास पुष्टाहार विभाग की ओर से अतिरिक्त पोषाहार के साथ स्वास्थ्य विभाग से नियमित टीकाकरण की व्यवस्था की गई है। यह जानकारी अमिता त्रिपाठी ने दी।