देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बुधवार को एसडीआरएफ के प्रथम पर्वतारोही अभियान दल को माउण्ट भागीरथ-द्वितीय को फ्लेग आॅफ कर रवाना किया। मुख्यमंत्री ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि एसडीआरएफ ने थोड़े समय में अपने को सिद्ध किया है।
गृह मंत्री ने स्वयं उन्हें फोन कर नेपाल में भूकम्प राहत कार्यों के लिए एसडीआरएफ के दल को भेजे जाने के लिए अनुरोध किया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्वतारोहण जैसे कार्यों से उत्तराखण्ड पुलिस के जवानों में विशेषज्ञता का विकास होगा। इससे पर्वतीय क्षेत्रों में आपदा राहत कार्यों में और कुशलता आएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्वतारोहण व खेलों में पुलिस के जवानों को अधिक से अधिक भाग लेने के लिए प्रेरित किया जाए। साथ ही कुछ अतिरिक्त समय निकालकर दूरवर्ती अंचलों में रह रहे हमारे युवाओं व युवतियों को शारीरिक मजबूती के लिए प्रशिक्षण प्रदान करें। इसके लिए विशेष रूप से महिला अधिकारी को जिम्मेवारी दी जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड पुलिस में महिलाओं की भागीदारी को मौजूदा 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 30 प्रतिशत व होमगार्ड व पीआरडी में 6 प्रतिशत से बढ़ाकर 25 प्रतिशत किया जाना है।
पर्वतारोहण दल के लीडर पुलिस महानिरिक्षक संजय गुंज्याल ने बताया कि उत्तराखण्ड राज्य के उच्च तुगता एवं विषम परिस्थियुक्त पर्वतीय क्षेत्रों में जहां पर्वतारोहण अभियानों के दौरान हाने वाली दुर्घटनाओं एवं आपदा के अलावा प्राकृतिक आपदा के दौरान राहत व बचाव कार्य हेतु एक विशेष प्रशिक्षित दल की आवश्यकता महसूस हुयी। साहसिक अभियानों एवं खेलों को प्रोत्साहित करने के साथ मूलतः उत्तराखण्ड राज्य की भौगोलिक परिस्थितियों के दृष्टिगत एसडीआरएफ के अन्र्तगत एक विशिष्ट हाई एल्टीट्यूड रैस्कयू दल के गठन की दिशा में यह पहला प्रयास है।
अभी तक देश के पर्वतीय राज्यों के किसी भी राज्य पुलिस बल में हाई एल्टीट्यूट रेस्कयू सामग्री से पूर्णतया सुसज्जित अपना कोई पर्वतारोही रैस्कयू दल नहीं है। उक्त अभियान के अनुभव के उपरान्त उत्तराखण्ड प्रथम राज्य के रूप में स्थापित होने जा रहा है, जिसके पुलिस बल में बचाव एवं राहत हेतु अपना पर्वतारोहण में प्रशिक्षित दल होगा।
उन्होने बताया है कि माउण्ट भागीरथी-द्वितीय पर्वतारोहण अभियान के लिये एक 21 सदस्यीय टीम का गठन किया गया है, जिसके सहायक लीड़र सेनानायक सुश्री पी0 रेणुका देवी व उप सेनानायक नवनीत सिंह भुल्लर को नियुक्त किया गया है।
कार्यक्रम में अपर पुलिस महानिदेशक ए.के.रतूड़ी, आर.एस.मीणा, अशोक कुमार, पुलिस महानिरीक्षक दीपम सेठ आदि उपस्थित थे।