16.3 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

भारत-ब्रिटेन के बीच का पहले ट्राई सर्विस युद्धाभ्यास ‘कोंकण शक्ति 2021’ का समुद्री चरण जोरों पर

देश-विदेश

भारत और यूनाइटेड किंगडम (यूके) के सशस्त्र बलों के बीच पहली त्रि-सेवा अभ्यास ‘कोंकण शक्ति 2021′ का समुद्री चरण अरब सागर में कोंकण तट पर आयोजित किया जा रहा है।  बंदरगाह संबंधी योजना का चरण पूरा होने पर, अभ्यास का समुद्री चरण दिनांक 24 अक्टूबर, 2021 को शुरू हुआ। यह चरण दिनांक 27 अक्टूबर, 2021 तक जारी रहेगा।

सभी भाग लेने वाली इकाइयों को दो विरोधी ताकतों में विभाजित किया गया, जिसका उद्देश्य पूर्व-निर्धारित स्थान पर थल सैनिकों को समुद्र पर अधिकार प्राप्त कराना था।  एक बल का नेतृत्व फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग वेस्टर्न फ्लीट ने किया और इसमें फ्लैग शिप आईएनएस चेन्नई, भारतीय नौसेना के अन्य युद्धपोत और रॉयल नेवी के टाइप 23 फ्रिगेट एचएमएस रिचमंड शामिल थे।  यूके कैरियर स्ट्राइक ग्रुप के तहत संचालित अन्य बल में विमानवाहक पोत, एचएमएस क्वीन एलिजाबेथ, अन्य यूके और नीदरलैंड के नौसैनिक जहाज और भारतीय युद्धपोत शामिल हैं।

दोनों बलों ने अपने-अपने ग्रुप के भीतर सी-एप्रोच, एयर डायरेक्शन और लड़ाकू विमानों (मिग 29के और एफ35 बी विमानों) द्वारा हमले वाले अभियान, समुद्र में युद्ध की परिस्थितियों के बीच हेलीकॉप्टरों (सी किंग, चेतक और वाइल्डकैट) के क्रॉस कंट्रोल जैसे अभ्यास तथा हवा में अपनी स्थिति बदलने वाले लक्ष्यों पर गन से फायरिंग करने जैसे अभ्यास किए। सैन्य बलों की आभासी तैनाती एवं एक संयुक्त कमांड ऑपरेशन सेंटर की स्थापना की गई। इसके बाद दोनों सेनाओं ने समुद्र में हवा में अत्याधुनिक अभ्यास तथा सब सरफेस अभ्यास किए।

हवाई अभियानों में भारतीय समुद्री गश्ती विमान (एमपीए) डोर्नियर, भारतीय नौसेना (मिग 29 के), रॉयल नेवी (एफ 35 बी) और भारतीय वायुसेना (एसयू -30 और जगुआर) लड़ाकू विमानों के दस्ते पर हमले शामिल थे, साथ ही इस फॉर्मेशन पर कंपोजिट फ्लाई पास्ट शामिल था। रात में भारतीय स्कॉर्पीन श्रेणी की पनडुब्बी और रॉयल नेवी द्वारा संचालित पानी के भीतर रिमोट नियंत्रित वाहन ईएमएटीटी के साथ सब सरफेस अभ्यास किए गए।  भारतीय समुद्री गश्ती विमान (एमपीए), पी8आई ने भी अभ्यास में भाग लिया।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More