सियालदह एक्सप्रेस की एक बोगी में हादसा होते बाल-बाल बचा। हावड़ा से जम्मू जा रही सियालदह एक्सप्रेस की एक बोगी में अचानक क्रैक आ गया। बोगी का फर्श उखड़ने लगा और पावदान का वेल्डिंग टूट गया। छत पर लगा माइका भी अचानक उखड़ गया। चलती ट्रेन में यह सब होता देखकर यात्रियों में हड़कंप मच गया। शोरशराबा होने पर ट्रेन को रोका गया। धीरे-धीरे ट्रेन को बघौली स्टेशन लाने के बाद कोच को काटा गया। बरेली में नया कोच लगाकर ट्रेन को आगे रवाना किया गया है।
रेल अधिकारियों की मानें तो ऐसी घटना पहले कभी नहीं घटी। मामला दोपहर लगभग 3:40 बजे का है। सियालदह एक्सप्रेस (1351) बालामऊ स्टेशन से अपराह्न 1:23 बजे निकली। वह कुछ दूर ही चली थी कि किमी 1147/23 में स्लीपर कोच के एस-8 में क्रैक होने लगा। पहले तो पावदान के पास खड़े यात्रियों ने पावदान की वेल्डिंग टूटकर लटकते देखी। उन्होंने ध्यान नहीं दिया। तभी कोच के अंदर से फर्श और दीवार चटकने शुरू हो गए।
इससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। किसी अनहोनी की आशंका से कोच में हो-हल्ला होने लगा। कोच कंडक्टर ने मामले की सूचना कंट्रोल को दी। पहली बार इस तरह की सूचना मिलते ही एडीआरएम खुद कंट्रोल रूम में आ गए। ट्रेन को धीरे-धीरे बघौली तक लाया गया। यहां उस कोच को हटाया गया और यात्रियों को दूसरे कोच में शिफ्ट किया गया। रात लगभग लगभग 9.30 बजे ट्रेन के बरेली जंक्शन पर आने पर उसका कोच बदला गया। इसके बाद ट्रेन को आगे रवाना किया गया। Source Live Hindustan