देहरादून: वीर गोर्खा कल्याण समिति द्वारा द्वितीय गोर्खा दशैं-दीपावली महोत्सव-2018 तीन दिवसीय मेला महेन्द्र ग्राउन्ड गढ़ी कैन्ट, देहरादून में रविवार को समापन हो गया।
द्वितीय गोर्खा दशैं-दीपावली महोत्सव के समापन के बाद वीर गोरखा कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री श्रवण कुमार ने तीन दिवसीय मेले को सफल बनाने वाले मुख्य अतिथियों, अन्तर्राष्ट्रीय नेपाली व स्थानीय कलाकरों, आर्मी बैंड़, सरकारी विभागों, आयोजकों, पत्रकार बंधुओं एवं दूनवासियों को धन्यवाद दिया। मेले में लकी ड्रॉ का भी आयोजन किया गया था जिसमें प्रथम पुरस्कार सिमरन लक्ष्मीपुर, द्वितीय पुरस्कार अद्वीक प्रधान विकास नगर व तृतीय पुरस्कार अनीश गुरूंग नया गांव को दिया गया। वीर गोरखा कल्याण समिति के पदाधिकारियों द्वारा स्वच्छ अभियान के तहत समस्त महिन्द्रा ग्राउड की सफाई की।
सफाई अभियान के अवसर पर वीर गोर्खा कल्याण समिति अध्यक्ष श्रवण सिंह प्रधान वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमल थापा, उपाध्यक्ष सूर्य विक्रम सिंह शाही व श्रीमती उर्मिला तामंग, महासचिव विशाल थापा, कोषाध्यक्ष टेक बहादुर थापा, सचिव सुनील खत्री, सहसचिव देविन शाही, सांस्कृतिक सचिव श्रीमती यामू राना, डमर थापा, संजय थापा, आशुं थापा, झगु माया राना, रितु राना, शिवंम भण्डारी, कर्मिता थापा, बबीता गुरूंग, सोनाली क्षेत्री, देवकला दिवान, राजन थापा, नरेश थापा, शानू मगर, के0 ओम थापा एवं बुद्वेश राईं, मौजूद रहे।