लखनऊ: राज्य सरकार ने जनपद मऊ की घोसी तहसील में 100 शैय्यायुक्त संयुक्त चिकित्सालय के निर्माणाधीन भवन हेतु द्वितीय किश्त के रूप में 06 करोड़ रूपये की धनराशि जारी कर दी है। यह जानकारी विशेष सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री नर्वेद सिंह द्वारा दी गयी। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस सम्बन्ध में आवश्यक आदेश निर्गत कर दिये गये हैं।
श्री सिंह ने बताया कि निर्माणाधीन 100 शैय्यायुक्त संयुक्त चिकित्सालय के भवन निर्माण की पुनरीक्षित लागत 36 करोड़ 30 लाख 43 हजार रूपये के सापेक्ष प्रथम किश्त के रूप में 12 करोड़ रूपये की धनराशि पूर्व में जारी की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि महानिदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं को निर्देश दिये गये हैं कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता निर्धारित मानकों एवं विशिष्टियों के अनुरूप सुनिश्चित की जाय। साथ ही इस कार्य हेतु अवमुक्त की जा रही धनराशि किसी पी0एल0ए0 अथवा बैंक खाते में नहीं रखी जायेगी।