भारत (India) और अर्जेंटीना (Argentina) के बीच ब्यूनस आयर्स में खेला गया हॉकी (Hockey) का दूसरा अभ्यास मैच 4-4 से ड्रॉ पर समाप्त हुआ. भारत की ओर से वरुण कुमार (Varun Kumar) ने दो और राजकुमार पाल और रुपिंदर पाल सिंह (Rupinder Pal Singh) ने एक-एक गोल किए लेकिन अजेर्ंटीना ने वापसी करते हुए बराबरी हासिल की. अर्जेटीना की तरफ से लिआंड्रो तोलिनी और इगनासिओ ओर्तिज ने एक-एक जबकि लुकस तोस्कानी ने दो गोल किए.
भारत को वरुण ने सातवें मिनट में गोल कर बढ़त दिलाई. अर्जेंटीना की ओर से तोलिनी ने 10वें मिनट में गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया. इसके बाद राजकुमार ने 13वें मिनट में गोल स्कोर 2-1 कर दिया. पहले हाफ में ही रूपिंदर ने 14वें मिनट में गोल दाग टीम को 3-1 की बढ़त दिला दी.
4-4 के स्कोर पर खत्म हुआ दूसरा अभ्यास मैच
अर्जेंटीना ने फिर वापसी करते हुए लुकस के 23वें मिनट में किए गोल से बढ़त कम करने की कोशिश की. इसके बाद इगनासिओ ने 42वें मिनट में गोल कर स्कोर 3-3 से बराबर कर दिया. मुकाबला बराबरी पर चलने के दौरान भारत को 44वें मिनट में पेनल्टी कार्नर हासिल हुई और वरूण ने बिना कोई गलती किए इस मौके को भुनाया और गोल कर 4-3 की बढ़त ली. अंतिम क्वार्टर में अर्जेटीना ने एक बार फिर आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया और लुकस ने 57वें मिनट में एक और गोल कर स्कोर 4-4 से बराबर कर दिया. निर्धारित समय तक दोनों टीमें अन्य गोल नहीं कर सकीं और मुकाबला बराबरी पर समाप्त हुआ. भारत का अब अर्जेंटीना से सामना 11 अप्रैल को एफआईएच हॉकी प्रो लीग में होगा.
भारत ने पहले मैच में हासिल की थी जीत
इससे पहले भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने पहले अभ्यास मैच में ओलिंपिक चैंपियन अर्जेटीना को 4-3 से हरा दिया था. भारत की ओर से नीलकांत शर्मा, हरमनप्रीत सिंह, रुपिंदर पाल सिंह और वरुण कुमार ने एक-एक गोल किए जबकि अर्जेटीना की तरफ से लिआंद्रो तोलिनी ने दो और माएको कासेला ने एक गोल किया. भारत को अर्जेटीना के खिलाफ 16 दिनों के दौरे में एफआईएच प्रो लीग के दो मैच सहित कुल छह मुकाबले खेलने हैं.