नई दिल्ली: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी देश में एवं दुनिया भर में 21 जून की सुबह चंडीगढ़ में कैपिटल कम्पलैक्स में कॉमन योग प्रोटोकॉल के सामूहिक योग प्रदर्शन में भाग लेने के द्वारा द्वितीय अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का नेतृत्व करेंगे।
समारोह 6.30 बजे सुबह शुरू होगा तथा इसमें 45 मिनट का योग प्रोटोकॉल प्रदर्शन शामिल होगा। चंडीगढ़ के कैपिटल कम्पलैक्स में आयोजित समारोह में 35 हजार से अधिक लोगों के भाग लेने की उम्मीद है, जबकि चंडीगढ़ शहर के 100 विभिन्न स्थानों पर 10 हजार से अधिक लोगों के भाग लेने की उम्मीद है। इस वर्ष दिव्यांगों, युवाओं एवं समाज के निर्वल वर्गों के लोगों की भागीदारी पर जोर होगा।
विख्यात योग संस्थान देशभर में प्रदर्शन समारोहों का नेतृत्व करने के द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में भाग लेंगे। योग प्रदर्शन राष्ट्रीय एवं राज्यों के राजधानियों में भी कई स्थानों पर आयोजित किए जाएंगे। देश के विख्यात योग संस्थानों के सहयोग से देश के सभी जिला मुख्यालयों में ऐसे ही समारोहों की योजना बनाई गई है।
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में मुख्य समारोहों का आयोजन आयुष मंत्रालय एवं नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) द्वारा कनॉट प्लेस, लोधी गार्डन, नेहरु पार्क एवं ताल कटोरा गार्डन में किया जाएगा। केंद्रीय शहरी विकास मंत्री श्री वेंकैया नायडू, दिल्ली के उपराज्यपाल श्री नजीब जंग एवं सांसद श्रीमती मीनाक्षी लेखी दिल्ली में योग प्रदर्शनों में भाग लेंगे। दिल्ली में अन्य बड़े योग समारोह द्वारका, रोहणी एवं यमुना स्पोर्टस कम्पलैक्स में आयोजित किए जाएंगे।
दुनियाभर में 173 से अधिक भारतीय मिशन भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर जागरुकता फैलाने के लिए योग प्रदर्शनों का आयोजन कर रहे हैं। योग दिवस पर मुख्य समारोह के अतिरिक्त कई भारतीय मिशनों ने योग जागरुकता के प्रसार के लिए विश्व के कई हिस्सों में पूर्वालोकन समारोहों की एक श्रृंखला का आयोजन किया है।
पिछले वर्ष योग दिवस पर आयोजित समग्र स्वास्थ के लिए योग पर अंतरराष्ट्रीय दिवस को संबोधित करते हुए अपनी टिप्प्णी में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने योग की एक ‘अवस्था’ के रूप में व्याख्या की थी जो एक वस्तु या एक व्यवस्था होने के विपरीत है। दुनिया भर में एक साथ योग दिवस मनाने के महत्व पर टिप्पणी करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा था कि योग के माध्यम से अन्य देशों में भाइयों एवं बहनों के साथ एकजुट होने के प्रति प्रदर्शित की गई एकता हमारे हृदयों एवं मस्तिष्कों को करीब लाती है।
45 मिनटों के योगा प्रोटोकॉल के अतिरिक्त इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए ‘योग गीत’ नामक एक थीम गीत जारी की गई है। यह गाना हिन्दी भाषा में 3 मिनट 15 सेकंड का है। इस गीत के लेखक एवं निर्माता श्री धीरज सारस्वत हैं तथा इसे श्री गंधार टीडी जाधव एवं सुश्री गाथा जाधव ने गाया है। संगीत की रचना श्री सुमंतो राय ने की है।
मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने योग को बढ़ावा देने के लिए सरकारी विद्यालयों के स्कूली बच्चों की भागीदारी के साथ ‘योग ओलंपियाड’ पहल की शुरूआत की है।
दिसंबर 2014 में संयुक्त राष्ट्र संघ आम परिषद द्वारा 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित किए जाने के बाद पिछले वर्ष पहली बार भारत एवं पूरी दुनिया में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया था। पिछले वर्ष दिल्ली के राजपथ में योग प्रोटोकॉल में सामूहिक प्रदर्शन को एक स्थान पर (35,000) से अधिक भागीदारों के योग सीखने की संख्या तथा सर्वाधिक देशों (84) के भागीदारों के लिए सबसे बड़ी संख्या के गिनिस बुक ऑफ वर्ल्ड रेकार्ड में शामिल किया गया था।