टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया. भारतीय टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 19 ओवर में 7 विकेट गंवा कर 132 रन बनाए. बारिश के कारण आखिरी ओवर का खेल नहीं हो पाया. खेल रुकने के समय पर एंड्रयू टाई 12 रन और बेन मैकडरमॉट 32 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे.
2nd T20I. India win the toss and elect to field https://t.co/ZHonO1pfS7 #AusvInd
— BCCI (@BCCI) November 23, 2018
इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई पारी शुरू नहीं हो पाई और भारत को डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर 19 ओवर में 137 रनों का टारगेट मिला. टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए स्थिति मिडिल ऑर्डर में अच्छी नहीं रही लेकिन मैक्सवेल फिर बचाव के लिए आगे आए. जल्दी-जल्दी चार विकेट गंवाने के बाद ग्लैन मैक्सवेल ने ऑस्ट्रेलिया की पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन पारी के 11वें ओवर में वह क्रुणाल पंड्या की गेंद पर बोल्ड हो गए. इसके बाद मैकडरमॉट ने ही सर्वाधिक 32 रन बनाए. भारतीय गेंदबाजों में अहमद और भुवनेश्वर कुमार ने 2-2 जबकि बुमराह, यादव और पांड्या ने 1-1 विकेट हासिल किया.
UPDATE – The rain's got too heavy, so they've decided to go off.
Will this be the end of the Australia innings?
Australia 132/7 in 19 overs #AUSvIND
— BCCI (@BCCI) November 23, 2018
इसके बाद भारत की बल्लेबाजी का समय था. लेकिन भारी बारिश के चलते मैच शुरू होने में देरी हो रही थी. बारिश के चलते मैच को काफी समय तक रोका गया था. एक समय तक भारत को 11 ओवर में 90 रन बनाने का लक्ष्य मिला. लेकिन बारिश की वजह से मैच को रद्द करना पड़ा. इसके साथ ही भारत और ऑस्ट्रलिया का यह दूसरा टी-20 मैच रद्द हो गया.
Sadly, the play has been called off at the MCG. Australia take a 1-0 series lead with one more game to go.#AUSvIND pic.twitter.com/C3b9iKxNM2
— BCCI (@BCCI) November 23, 2018
इससे पहले ऑस्ट्रलिया ने भारत के ऊपर तीन मैचो की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई हुई है. पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को रोमांचक मुकाबले में मात्र 4 रनों से हराया था. भारत ने इस मैच में काफी शानदार शुरुआत की थी. सलामी बल्लेबाज शिखर ने ताबड़तोड़ अर्धशतक भी बनाया था. इसके बावजूद भारत यह मैच इतने कम अंतर से हार गया था.
इससे पहले ऑस्ट्रलिया ने भारत के ऊपर तीन मैचो की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई हुई है. पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को रोमांचक मुकाबले में मात्र 4 रनों से हराया था. भारत ने इस मैच में काफी शानदार शुरुआत की थी. सलामी बल्लेबाज शिखर ने ताबड़तोड़ अर्धशतक भी बनाया था. इसके बावजूद भारत यह मैच इतने कम अंतर से हार गया था.