लखनऊ: माध्यमिक शिक्षा परिषद, उ0प्र0 इलाहाबाद की वर्ष 2016 की इण्टरमीडिएट की व्यक्तिगत परीक्षा में सम्मिलित होन के लिये पत्राचार शिक्षा के द्विवर्षीय एवं एकवर्षीय पाठ्यक्रम में पंजीकृत स्वयंपाठियों की अध्ययनगत कठिनाइयों के निराकरण के लिए प्रदेश में चुने हुए पंजीकरण केन्द्रों पर दो सामान्य सम्पर्क शिविर आयोजित किये जायेंगे।
प्रथम शिविर दिनांक 28 अक्टूबर से 06 नवम्बर तक एवं द्वितीय शिविर दिनांक 16 नवम्बर से 25 नवम्बर तक आयोजित किये जायेंगे। इसके अतिरिक्त चार विज्ञान सम्पर्क शिविर (प्रथम शिविर दिनांक 18 अक्टूबर से 27 अक्टॅूबर तक, द्वितीय शिविर 28 अक्टूबर से 06 नवम्बर , तृतीय शिविर 16 नवम्बर से 25 नवम्बर एव चतुर्थ शिविर 26 नवम्बर से 05 दिसम्बर ) तक आयोजित किए जायेंगे।
माध्यमिक शिक्षा विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार पत्राचार योजना में पंजीकृत स्वयंपाठियों को सूचित किया गया है कि सम्पर्क शिविर विषयक सूचना एवं निर्देश की जानकारी हेतु अपने पंजीकरण केन्द्र से तत्काल सम्पर्क करें।