लखनऊ: उत्तर प्रदेश शासन ने सचिवालय प्रशासन विभाग के वाहन चालकों को सी0यू0जी0 प्लान के अन्तर्गत मोबाइल सिम सुविधा दिये जाने की स्वीकृति दी है।
उल्लेखनीय है कि शासन के कार्यालयों एवं समस्त दूरसंचार सेवाओं के आधुनिकीकरण व कम्प्यूटरीकरण के दृष्टिगत आधुनिक एवं त्वरित दूरसंचार की सुविधा प्रदान करने के लिए सचिवालय प्रशासन विभाग के मोटर साइकिल चालकों को सी0यू0जी0 प्लान के अन्तर्गत मोबाइल सिम की सुविधा दिये जाने की परिपेक्ष्य में इन वाहन चालकों को भी यह सुविधा प्रदान की गई है।
सचिवालय प्रशासन ने इस संबंध में पत्र जारी कर दिया है।