लखनऊ: उत्तर प्रदेश शासन ने संसदीय कार्य विभाग के अंतर्गत गठित संसदीय शिष्टाचार/पत्राचार कार्यान्वयन प्रभाग को ‘संसदीय शिष्टाचार/पत्राचार कार्यान्वयन अनुभाग‘ के रूप में गठित कर दिया है।
सचिवालय प्रशासन द्वारा दिसम्बर 2013 में संसदीय कार्य विभाग के अधीन सांसदों एवं विधान मण्डल के सदस्यों द्वारा विभिन्न विभागों में किए गए पत्राचार एवं उनसे संबंधित शिष्टाचार की मानीटरिंग के लिए संसदीय शिष्टाचार/पत्राचार कार्यान्वयन प्रभाग का गठन किया गया था।